Lyra Valkyria Wins Women's Intercontinental Championship: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा। सभी की नज़रें विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच पर थीं। 36 साल की डकोटा काई और लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) के बीच इसके लिए टक्कर हुई। दोनों ने उम्मीद के मुताबिक फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में 13 हजार से ज्यादा फैंस के सामने लायरा ने शानदार जीत दर्ज की। वो WWE की पहली विमेंस आईसी चैंपियन बन गई हैं। मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।
Raw में डकोटा काई और लायरा वैल्किरिया ने अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी। शुरुआत से ही दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर तगड़ा अटैक करना जारी कर दिया था। काई की पीठ में थोड़ा दिक्कत मुकाबले के दौरान नज़र आई। लायरा ने इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने काई को जबरदस्त रनिंग पावरबॉम्ब लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली। वैल्किरिया ने टॉप रोप से डकोटा को लेगड्रॉप भी लगाया।
काफी देर बाद मैच में काई ने वापसी कर लायरा को GTK मूव लगाया। लायरा द्वारा थोड़ा चतुराई भी देखने को मिली। वो रिंग से बाहर चली गईं थीं। अंतिम पलों में डकोटा थकी हुईं नज़र आईं। अंत में लायरा ने उन्हें नाईट विंग फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। एडम पीयर्स ने उन्हें आईसी चैंपियनशिप दी। जीत के बाद 28 साल की वैल्किरिया काफी खुश दिखाई दीं। अपने करियर में अब वो लंबी उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
WWE Raw में डकोटा काई की मदद करने कोई नहीं आया
मैच से पहले ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच में इयो स्काई की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। वो आकर डकोटा काई की मदद कर सकती थीं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। वैसे अगर स्काई आतीं तो फिर डकोटा को उसका काफी फायदा मिलता। काई का चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। मुकाबले से पहले उन्होंने जीत के खूब दावे किए थे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उधर लायरा वैल्किरिया ने पिछले साल ही मेन रोस्टर में कदम रखा था। उन्होंने अभी तक Raw में तगड़े मैच फैंस को दिए हैं। कंपनी ने भी साल 2025 की शुरुआत में उन्हें चैंपियन बनाकर बड़ा तोहफा दे दिया है।