WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व AEW स्टार का धमाकेदार डेब्यू, फेमस रेसलर ने रचा इतिहास

WWE Raw, Roman Reigns, Penta, CM Punk, Drew Mcintyre, Seth Rollins,
WWE Raw में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: Sk Wrestling Twitter, WWE.com)

WWE Raw Results (13 January 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में Royal Rumble से जुड़े कुछ बड़े ऐलान हुए और रोमन रेंस (Roman Reigns) की मुश्किलें बढ़ गईं। इसके अलावा रेड ब्रांड में पूर्व AEW सुपरस्टार का धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला। वहीं, फेमस रेसलर ने चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। इसके अलावा शो में कुछ बेहतरीन मुकाबले भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक डालते हैं।

Ad

WWE Raw (13 जनवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- सीएम पंक ने प्रोमो देकर पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस को हराने और पिछले साल Royal Rumble मैच नहीं जीत पाने का जिक्र किया। पंक ने इस दौरान जॉन सीना के बारे में बात करते हुए Royal Rumble विजेता बनने का दावा भी किया। सैगमेंट में सैथ रॉलिंस-ड्रू मैकइंटायर ने दखल देते हुए Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया। ड्रू ने यह भी कहा कि रोमन रेंस बड़ी चाल चल रहे हैं और वो उनपर फोकस करने वाले हैं। इस चीज ने रोमन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Ad

- पेंटा ने WWE में करियर की शुरूआत करते हुए चैड गेबल का सामना किया। पूर्व AEW स्टार ने मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और अंत में चैड को पेंटा ड्राइवर मूव देकर हराते हुए WWE में धमाकेदार डेब्यू किया। पेंटा मैच के बाद कंपनी में आगमन और जीत को लेकर खुशी जताते हुए दिखाई दिए।

Ad

- बैकस्टेज जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान फिन बैलर ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप वापस हासिल करने को लेकर बात की। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फिन को स्ट्रीट फाइट मैच में मदद का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।

- शेमस ने सिंगल्स मुकाबले में लुडविग काइजर को ब्रॉगकिक देते हुए हराया। मुकाबले के बाद केल्टिक वॉरियर की आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से हाथापाई देखने को मिली।

Ad

- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अगले हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात की। जल्द ही, सैथ की सैमी ज़ेन से मुलाकात हुई और उन्होंने ज़ेन के सामने रोमन के ट्राइबल चीफ बनने को लेकर निराशा जाहिर की। रॉलिंस ने सैमी को यह भी कहा कि क्या वो रेंस को Royal Rumble और वर्ल्ड टाइटल जीतने में भी मदद करेंगे।

- कैरियन क्रॉस ने बैकस्टेज द मिज़ से मुलाकात के बाद बताया कि Wyatt Sick6 को SmackDown में भेज दिया गया है। जल्द ही, सैमी ज़ेन वहां आ गए और उन्होंने मिज़ के खिलाफ मैच लड़ने की बात कही।

- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट देखने को मिला। जल्द ही, जे उसो का सैगमेंट में दखल हुआ। मेन इवेंट जे ने रिंग जनरल को Saturday Night's Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब इस मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया गया है।

Ad

- विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में लायरा वैल्किरिया vs डकोटा काई मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। अंत में लायरा ने डकोटा को नाईट विंग मूव देकर पिन करते हुए पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया।

Ad

- सैमी ज़ेन का सिंगल्स मैच में द मिज़ से सामना हुआ। मिज़ ने इस मुकाबले में सैमी को टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, ज़ेन ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए और अंत में द मिज़ को हैलुवा किक हिट करने के बाद ब्लू थंडर बॉम्ब देकर मैच जीत लिया।

- नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने प्रोमो देते हुए एक बार फिर टॉप पर पहुंचने को लेकर बात की और खुद को सबसे डॉमिनेंट चैंपियन बताया। जल्द ही, नाया जैक्स ने सैगमेंट में दखल दिया और विमेंस Royal Rumble विजेता बनने का दावा करके विमेंस टाइटल हासिल करने को लेकर बात की। नाया ने इस दौरान रिया-टिफनी स्ट्रैटन पर तंज कसने के अलावा बेली के शो में मौजूद होने को लेकर नाराजगी जताई। जल्द ही, ब्रॉल देखने को मिला और रोल मॉडल-मामी ने हील स्टार को रिंग के बाहर किया।

Ad

- WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर का स्ट्रीट फाइट मैच काफी खतरनाक साबित हुआ। इस मुकाबले में प्रीस्ट और बैलर ने एक-दूसरे की हालत काफी खराब कर दी थी। मुकाबले में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स और वॉर रेडर्स का दखल भी देखने को मिला। अंत में, डेमियन ने फिन को साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications