# ब्रॉन स्ट्रोमैन: मैच नहीं होना चाहिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ सप्ताह पहले ही शिंस्के नाकामुरा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं और ये स्ट्रोमैन का WWE में पहला सिंगल्स टाइटल है इसलिए उनके लंबे समय तक चैंपियन रहने की संभावनाएं हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि स्ट्रोमैन को आने वाले समय में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए कौन चैलेंज करेगा।
वापसी के पूरे एक साल बाद रोमन के यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल होने की संभावना बनी है इसलिए उन्हें अब मिड-कार्ड डिवीजन से दूर रखने में ही सबकी भलाई है।
ये भी पढ़ें: फैंस के 5 सबसे चहेते सुपरस्टार्स को WWE में कौन लाया था
# द रॉक: मैच जरूर होना चाहिए
द रॉक और रोमन रेंस अपने-अपने दौर के WWE में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं और इनके बीच रेसलमेनिया मैच हो जाए तो रेसलिंग फैंस के लिए इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती है। द रॉक पिछले 7 रेसलमेनिया शोज़ में से केवल 2 का ही हिस्सा रहे हैं।
वैसे भी रेसलमेनिया 36 का आयोजन उनके होमटाउन में हो रहा है, इसलिए रोमन के साथ मुकाबले के लिए इससे बेहतर मौका कोई नहीं होगा।