3 सुपरस्टार्स जिन्हें 2025 में Triple H ने चैंपियन नहीं बनाया तो उन्हें WWE को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए

WWE
WWE द्वारा इन स्टार्स को दिया जाना चाहिए मौका (Photo: WWE.com)

Stars Should Leave WWE If Not Become Champion 2025: साल 2024 WWE के लिए ठीक रहा। कुछ स्टार्स की किस्मत चमकी तो किसी का पलड़ा कमजोर रहा। WWE द्वारा बड़ी गलतियां भी देखने को मिलीं। कई रेसलर्स को उनकी मेहनत का ईनाम नहीं दिया गया। फैंस ने भी इनके लिए आवाज उठाई लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। अब सभी की नज़रें 2025 पर हैं। देखना होगा कि ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम द्वारा क्या कमाल किया जाता है। इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें इस साल द गेम ने चैंपियन नहीं बनाया तो उन्हें WWE को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए।

Ad

#3 WWE द्वारा डकोटा काई को बड़ा पुश दिया जाना चाहिए

Ad

डकोटा काई को WWE में काम करते हुए लंबा समय हो गया है। NXT में काई ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। अप्रैल, 2022 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसी साल SummerSlam में काई ने बेली और इयो स्काई के साथ धमाकेदार वापसी की थी। तब से उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है।

साल 2025 में ट्रिपल एच ने काई को चैंपियन बनाना चाहिए। उनमें जबरदस्त काम करने की पूरी क्षमता है। पिछले कुछ समय से वो बहुत मेहनत कर रही हैं। उन्हें अगर मौका मिला तो वो किसी को निराश नहीं करेंगी। डकोटा को अगर इस साल चैंपियन नहीं बनाया गया तो उन्हें WWE छोड़ देना चाहिए।

#2 WWE SmackDown में कार्मेलो हेज ने अभी तक किया है अच्छा काम

Ad

कार्मेलो हेज के NXT में किए गए प्रदर्शन को भुलाना आसान काम नहीं है। मौजूदा समय में वो SmackDown में भी जबरदस्त काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच को अब उनके ऊपर ध्यान देकर उन्हें चैंपियन बनाना चाहिए। वो रिंग में अच्छा एक्शन दिखाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

कार्मेलो को अगर इस साल चैंपियन नहीं बनाया गया तो फिर उन्हें WWE छोड़ने का प्लान बनाना चाहिए। उन्हें अन्य किसी कंपनी में अच्छी सफलता मिल सकती है। WWE द्वारा उनका प्रयोग अच्छे अंदाज में कर उनके बारे में सोचना चाहिए।

#1 केविन ओवेंस WWE वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं

Ad

काम के मामले में केविन ओवेंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हैरान करने वाली बात ये है कि साल 2016 के बाद से वो वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं। उनके साथ कहीं ना कहीं ये चीज गलत हो रही है। इस साल उन्हें ट्रिपल एच ने वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाना चाहिए।

ओवेंस को अगर चैंपियन नहीं बनाया गया तो फिर उन्हें WWE छोड़ देना चाहिए। रेसलिंग की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। किसी भी कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा ऑफर मिल सकता है। केविन चैंपियन बनने के पूरी तरह से हकदार हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications