3 Superstars जिन्हें WWE चैंपियन बनने के लिए 10 साल से ज्यादा इंतज़ार करना पड़ा

drew mcintyre wwe champion
कई सुपरस्टार्स को WWE चैंपियन बनने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा

WWE: WWE बहुत लंबे समय से दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन बना हुआ है, जहां जगह बनाना भी किसी रेसलर के लिए बहुत मुश्किल काम होता है। मगर दुनिया के सबसे बड़े प्रमोशन में कोई चैंपियनशिप जीतना उससे भी ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि यहां कम्टीशन लेवल काफी अधिक होने की वजह से कुछ ही रेसलर्स चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त कर पाते हैं।

कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें बहुत लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा, लेकिन काफी इंतज़ार के बाद वो वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें WWE चैंपियन बनने के लिए 10 साल से भी ज्यादा समय तक इंतज़ार करना पड़ा।

#)बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन बनने के लिए 16 साल इंतज़ार

16 years in the making...Bobby Lashley is finally the WWE Champion #WWERaw https://t.co/OCpdMGmNVj

बॉबी लैश्ले ने साल 2005 में WWE डेब्यू किया था और अगले करीब 3 सालों तक कंपनी के साथ बने रहे। इस दौरान उन्हें अधिकांश समय एक मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया और यूएस चैंपियन बनने की उपलब्धि भी प्राप्त की, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप अभी उनसे कोसों दूर थी। आखिरकार 2008 में प्रमोशन को छोड़कर उन्होंने MMA करियर पर फोकस किया।

उन्होंने 2018 में वापसी की और कुछ समय के इंतज़ार के बाद उन्हें मेन इवेंट पुश मिलना शुरू हुआ। साल 2020 में द हर्ट बिजनेस नाम के फैक्शन की शुरुआत की गई, जिसने लैश्ले को बहुत मजबूत दिखाया। वो मार्च 2021 के एक Raw एपिसोड में में द मिज़ को हराकर पहली बार WWE चैंपियन बने और इस टाइटल को जीतने के लिए उन्हें 16 सालों का लंबा इंतज़ार करना पड़ा था।

#)कोफी किंग्सटन

KOFI DID IT.KOFI IS WWE CHAMPION.KOFI MANIA.11 YEARS OF HARD WORK.DREAMS ARE MEANT TO BE ACHIEVED.FROM AUSTIN, TXKOFI KINGSTON #WRESTLEMANIA #KOFIMANIA https://t.co/8tjL33Xhp0

कोफी किंग्सटन मौजूदा WWE रोस्टर में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने 2006 में कंपनी को जॉइन किया और उससे 2 साल बाद मेन रोस्टर पर कदम रखा। एक समय था जब उन्हें बड़ा पुश दिए जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन कहा जाता है कि रैंडी ऑर्टन के कारण उन्हें पुश नहीं मिल पाया था।

खैर कोफी आगे चलकर द न्यू डे का हिस्सा बने और इतिहास के सबसे सफल टैग टीम सुपरस्टार्स में से एक के रूप में अपनी लिगेसी कायम की। आखिरकार साल 2019 की शुरुआत में वो समय आया जब उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का अवसर दिखाई दिया। WrestleMania 35 के बिल्ड-अप में विंस मैकमैहन ने कई बार उनकी कठिन परीक्षा ली, लेकिन 11 सालों के इंतज़ार के बाद आखिरकार वो डेनियल ब्रायन को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे थे।

#)ड्रू मैकइंटायर

@Mckenzieas93 All his hard work in the WWE for 13 years and support from everyone who was there for him really paid off. Congrats to Drew McIntyre on winning the WWE Champion and he definitely deserves it.👏👏 https://t.co/bq31sPUP0b

ड्रू मैकइंटायर की उम्र अभी 40 साल भी नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में उन्हें करीब 2 दशकों का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने 2007 में WWE में कदम रखा था और उस समय उन्हें पुश भी दिया जाना था। उनका आईसी चैंपियन बनना दर्शा रहा था जैसे वो बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आएंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके पुश को ड्रॉप कर दिया गया।

उन्हें आगे चलकर 3MB ग्रुप का हिस्सा बनाया गया, जो एकदम फ्लॉप साबित हुआ। उन्होंने 2014 में कंपनी छोड़ने के करीब 3 साल बाद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए वापसी की। साल 2020 को उनके करियर के सबसे यादगार दौर के रूप में याद किया जाएगा क्योंकि इसी साल वो मेंस Royal Rumble विजेता बने और WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। इस मोमेंट को पाने के लिए उन्हें 13 साल इंतज़ार करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment