Stars The Rock Should Face Before Retirement: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने इस साल इन-रिंग एक्शन में वापसी की और वो मैच लड़ते हुए नज़र आए। रॉक अब WWE के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं। इसी वजह से वो WWE को बिजनेस में फायदा कराने की पूरी कोशिश करेंगे। रॉक 52 साल के हैं और हॉलीवुड में व्यस्त रहते हैं। इसी वजह से वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। ऐसा महसूस होता है कि फाइनल बॉस के रेसलिंग करियर में कुछ ही मैच बचे हुए हैं और उन्हें रिटायर होने से पहले इनमें हिस्सा लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे द रॉक का मैच रिटायरमेंट के पहले जरूर होना चाहिए।
3- WWE दिग्गज द रॉक को कोडी रोड्स से भिड़ना चाहिए
द रॉक और कोडी रोड्स दोनों ही काफी बड़े दुश्मन है। रॉक ने WrestleMania XL के बिल्डअप के दौरान कोडी रोड्स का काफी बुरा हाल किया था और नाईट 1 में हुए टैग टीम मैच में उन्हें पिन भी किया था। इसके बाद रॉक ने Raw के अगले ही एपिसोड में आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को धमकी दी थी और भविष्य में मैच लड़ने की बात कही थी।
Bad Blood 2024 में भी द रॉक नज़र आए थे और उन्होंने रिंग में मौजूद कोडी रोड्स, जे उसो, रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था। रॉक ने लगातार रोड्स के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए हैं। इसी वजह से ग्रेट वन को अपने रिटायरमेंट से पहले अमेरिकन नाईटमेयर से जरूर भिड़ना चाहिए। यह मैच आसानी से WrestleMania जैसे बड़े शो को मेन इवेंट करने का दम रखता है।
2- WWE में द रॉक और लोगन पॉल के मैच से होगी पैसों की बारिश
द रॉक मौजूदा समय में हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं और वो आसानी से ढेरों फैंस को WWE की ओर आकर्षित करने का दम रखते हैं। दूसरी ओर लोग पॉल सोशल मीडिया के सबसे बड़े और फेमस क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके भी करोड़ों फैंस हैं और इसी वजह से वो WWE में आने के बाद बेहद सफल भी रहे हैं। द रॉक और लोगन पॉल दोनों के कारण WWE को फायदा होता है। इसी वजह से अगर इन दोनों के बीच के मैच होता है, तो इससे पैसों की बारिश जरूर होगी।
कुछ समय पहले ही देखा गया था कि माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और सभी को पैसों के मामले में फायदा हुआ था। WWE उसी तरह का बड़ा मैच अपने शो में बुक कर सकता है। रॉक और लोगन के कारण स्पॉन्सरशिप में फायदा होगा और व्यूअरशिप तगड़ी आएगी। इसी वजह से रॉक को अपने करियर को खत्म करने के पहले यह मैच लड़ना चाहिए।
1- WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार होगा
द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच का इंतजार सालों से हो रहा है। हर साल लगता है कि WrestleMania में दोनों आमने-सामने आएंगे लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो पाया। WrestleMania XL के लिए यह मैच ऑफिशियल भी हो गया था लेकिन फैंस की मांग के चलते मुकाबला नहीं हो पाया। इसके बजाय दोनों ही रेसलर्स ने टीम बनाकर काम किया और उन्हें यहां बड़ी जीत भी मिली।
द रॉक और रोमन रेंस दोनों ही एक परिवार के सदस्य हैं। उन्हें उस परिवार के सबसे ज्यादा सफल स्टार्स में गिना जा सकता है। इसी वजह से फैंस जानना चाहेंगे कि दोनों कजिन में से बेहतर कौन है। रोमन रेंस और द रॉक दोनों ही समय-समय पर इस ड्रीम मैच के बारे में बात कर चुके हैं। द रॉक को अपने करियर का अंत इसी मैच के साथ करना चाहिए। अगर उनका सिंगल्स मैच नहीं होता है, तो यह बेहद खराब चीज होगी। इसी कारण रॉक को रिटायरमेंट से पहले रोमन के खिलाफ जरूर लड़ना चाहिए।