अब स्मैकडाउन का एक नया युग शुरू हो चुका है और इसमें बहुत सी नई दुश्मनियां देखने को मिल सकती हैं। इस हफ्ते यह देखना होगा कि विंस मैकमैहन अपनी उस ऑडियंस के लिए क्या करते है जो पहले हफ्ते के शो से दूसरे हफ्ते के शो में कम हो गयी थी।
स्मैकडाउन के फॉक्स स्पोर्ट्स पर जाने के बाद एरिक बिशफ अब डायरेक्टर नहीं रहे। अब यह देखना होगा कि ब्रूस प्रिचार्ड स्मैकडाउन में क्या-क्या करते हैं। ड्राफ्ट के बाद जो भी बदलाव आए है स्मैकडाउन में, उसे देख कर यह लगता है कि बहुत से बढ़िया मुकाबले आगे चल कर देखने को मिलेंगे। इसकी झलक शायद स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में भी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- AEW Dynamite, 16 अक्टूबर: शो की अच्छी और बुरी बातें
#3 द फीन्ड और ल्यूक हार्पर के बीच दुश्मनी
फीन्ड और सैथ रॉलिंस के बीच की दुश्मनी का रिजल्ट जल्द ही डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स के सामने आ जाएगा, जब दोनों क्राउन ज्वेल में एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। हालांकि फीन्ड अब स्मैकडाउन में चले गए है तो उन्हें वहां एक नया दुश्मन ढूंढना पड़ेगा। इस स्टोरीलाइन के लिए ल्यूक हार्पर बिल्कुल सही रहेंगे और अब तो वैसे भी उनके पार्टनर एरिक रोवन मंडे नाइट रॉ में चले गए है तो वह इस स्टोरीलाइन का हिस्सा भी आराम से बन सकते हैं।
हार्पर को कंपनी से बहुत बार शिकायत रहती हैं और कंपनी के पास अच्छा मौका है उन्हें खुश करने का क्योंकि हार्पर एक अच्छे रेसलर हैं तो कंपनी उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकती। ब्रे वायट के साथ हार्पर की पहले से दुश्मनी चल रही है तो यह एक रेडीमेड स्टोरीलाइन है बस इसे थोड़ा आगे बढ़ाने की जरूरत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 द मिज़ का सामना करने के लिए वापस आएं जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन के WWE में वापस लौटने की बात सच हो सकती है। वह स्मैकडाउन में इसलिए लाए जा रहे होंगे ताकि स्मैकडाउन के मिड कार्ड रेसलर्स का स्तर बढ़े। मिड-कार्ड के तकरीबन सारे बेहतरीन रेसलर्स रॉ में चले गए है। जॉन वापस आकर मिज़ का सामना कर सकते हैं।
ऐसा लगता है कि द मिज़ जब से एक हीरो के किरदार में आए है तब से उन्होंने अपनी पुरानी चमक खो दी है। जब वह डेनियल ब्रायन के साथ दुश्मनी में थे, तो उनके विलन के रोल को भी काफी प्रशंसा मिली थी। मॉरिसन का किरदार भी हीरो वाला है, तो वह मिज़ का सामना करके उन्हें वापस विलन के रूप में बदलने के लिए पुश दे सकते है।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन वैलासकेज़ के बीच बातचीत
एक तरफ केन वैलासकेज़ जो कि क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ेंगे, वहीं दूसरी ओर ब्रॉन स्ट्रोमैन जो बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी का सामना करेंगे। अगर क्राउन ज्वेल के बाद केन और ब्रॉन के बीच दुश्मनी शुरू हो जाए तो यह रेसलमेनिया 36 के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती है।
केन के लिए भी यह बहुत बड़ी बात होगी कि ब्रॉन जैसे रेसलर को रेसलमेनिया में हराना और इन दोनों के बीच की स्टोरीलाइन से आने वाले समय में भी कंपनी को बहुत फायदा होगा। ऐसा हो सकता है कि इन दोनों के बीच इस हफ्ते बात हो कर दुश्मनी शुरू हो जाए।