Roman Reigns Surprising Step: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में उला फाला हासिल करने के बाद से ही फिलहाल ब्रेक पर हैं। उनकी 27 जनवरी को होने वाले Raw के एपिसोड के जरिए वापसी देखने को मिली थी। रोमन आखिरी बार 6 जनवरी को रॉ (Raw) के Netflix प्रीमियर पर दिखाई दिए थे। उन्होंने रेड ब्रांड के इसी एपिसोड में सोलो सिकोआ को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराकर ट्राइबल चीफ पद और उला फाला हासिल की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चौंकाने वाले कदम का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस WWE में आने वाले समय में उठा सकते हैं।
3- रोमन रेंस WWE में एक्नॉलेजमेंट सेरेमनी रखकर अपने साथियों को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कह सकते हैं
रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी के बाद जिमी उसो की मदद से नए ब्लडलाइन को इक्ट्ठा किया था। रोमन ने सैगमेंट के एक एपिसोड के दौरान दर्शकों को जिमी को एक्नॉलेज करने के लिए भी कहा था। हालांकि, रेंस ने अभी तक अपने साथियों को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए नहीं कहा है। मौजूदा समय में उला फाला हासिल करने की वजह से रोमन रेंस एकमात्र ट्राइबल चीफ बन चुके हैं। इस वजह से रोमन WWE में एक्नॉलेजमेंट सेरेमनी रख सकते हैं। इस सेरेमनी के दौरान रेंस अपने साथियों को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहते हुए चौंका सकते हैं।
2- रोमन रेंस WWE में अपने लिए नया इन्फोर्सर नियुक्त कर सकते हैं
WrestleMania XL तक सोलो सिकोआ WWE में रोमन रेंस के इन्फोर्सर हुआ करते थे। हालांकि, सोलो ने WrestleMania के बाद रोमन रेंस को धोखा देते हुए नया ब्लडलाइन तैयार कर लिया था। देखा जाए तो रोमन टीवी पर रिटर्न के बाद से ही बिना इन्फोर्सर के काम कर रहे हैं।
हालांकि, रेंस को एकमात्र ट्राइबल चीफ होने की वजह से इन्फोर्सर की जरूरत है। संभव है कि हेड ऑफ द टेबल आने वाले समय में असली ब्लडलाइन के किसी मेंबर को अपना इन्फोर्सर बना सकते हैं। यही नहीं, रोमन रेंस रियल लाइफ ब्लडलाइन फैमिली के किसी सदस्य का अपने इन्फोर्सर के रूप में डेब्यू करा सकते हैं।
1- रोमन रेंस WWE में कोडी रोड्स से पुराने दिनों की तरह व्यवहार करना शुरू कर सकते हैं
रोमन रेंस ने उला फाला हासिल करने के बाद पॉल हेमन के जरिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने के इरादे जाहिर कर दिए हैं। देखा जाए तो रोमन ने बेबीफेस टर्न लेने के बाद मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी से दुश्मनी खत्म कर ली थी। हालांकि, रेंस दोस्त रहते हुए रोड्स से ठीक तरह फिउड नहीं कर पाएंगे।
यही कारण है कि रोमन रेंस आने वाले समय में अमेरिकन नाईटमेयर से पुराने दिनों की तरह व्यवहार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। खासकर, रोमन Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स के कट्टर दुश्मन बन सकते हैं। इससे रेंस की कोडी के साथ राइवलरी का रोमांच काफी बढ़ जाएगा और रोड्स भी OTC के जानी-दुश्मन बन जाएंगे।