Night of Champions: WWE का अगला इवेंट नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) 2023 है। Night of Champions का आयोजन सऊदी अरब में होगा और इस इवेंट में WWE की अधिकतर चैंपियंस डिफेंड की जाएगी। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि Night of Champions में कम-से-कम एक टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है।देखा जाए तो WWE ने Night of Champions को बिल्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही नहीं, इस दौरान कंपनी ने कुछ सरप्राइज चीज़ें बुक करके फैंस को चौंकाया भी है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Night of Champions 2023 के बिल्ड-अप के दौरान देखने को मिल चुकी हैं।3- WWE Night of Champions 2023 के बिल्ड-अप के दौरान ओस्का का हील टर्न View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान ओस्का भी नज़र आई थीं। इसके बाद ओस्का और बियांका ब्लेयर हाथ मिलाती हुई नज़र आई थीं। हालांकि, अचानक ही ओस्का ने बियांका ब्लेयर की आंखों में मिस्ट फेंककर हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था।आंखों में मिस्ट जाने की वजह से बियांका ब्लेयर दर्द से चीखने लगी थीं। इस चीज़ के जरिए ओस्का ने बियांका के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखी है और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Night of Champions में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच भी बुक कर दिया गया है। चूंकि, ओस्का ने हील टर्न ले लिया है, वो मैच के दौरान बियांका ब्लेयर से टाइटल जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।2- WWE Raw में मुस्तफा अली का बैटल रॉयल मैच जीतकर आईसी चैंपियन गुंथर का अगला चैलेंजर बनना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया था। मैट रिडल, जॉनी गार्गानो, ब्रॉन्सन रीड जैसे सुपरस्टार्स यह मैच जीतने के बड़े दावेदारों में शामिल थे। हालांकि, मुस्तफा अली ने यह मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया था।आईसी चैंपियन गुंथर vs मुस्तफा अली का यह मैच Night of Champions में देखने को मिलेगा। बता दें, मुस्तफा अली को WWE में पिछले 4 मैचों से हार नहीं मिली है। यह देखना रोचक होगा कि वो अनडिफिटेड सुपरस्टार गुंथर के खिलाफ अपनी यह स्ट्रीक जारी रख पाते हैं या नहीं।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का फैसला करना View this post on Instagram Instagram Postजब WWE SmackDown में रोमन रेंस की वापसी का ऐलान हुआ तो ऐसा लगा था कि वो वापसी के बाद Night of Champions में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच सेटअप करेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इसके बजाए वापसी के बाद रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप द ब्लडलाइन में वापस लाने की इच्छा जताई।इसके बाद पॉल हेमन ने Night of Champions के लिए रोमन रेंस & सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान करते हुए चौंका दिया था। देखा जाए तो केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन कुछ समय पहले तक सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स का हिस्सा नहीं होते थे। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का सऊदी अरब में होने जा रहे Night of Champions इवेंट के लिए मैच का ऐलान होना भी काफी हैरान कर देने वाला पल था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।