WWE: WWE इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। इस रेसलिंग कंपनी में कई बड़े स्टार्स मौजूद हैं और WWE की सफलता के पीछे इन स्टार्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। देखा जाए तो WWE के शोज काफी बेहतरीन होते हैं लेकिन कई बार फैंस शो देखकर बोर होने लगते हैं।इस स्थिति में WWE नया रोमांच लाने के लिए अपने शोज़ के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें बुक कर देती है। हाल ही के समय में भी फैंस को WWE की तरफ से कई सरप्राइज मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि हाल ही के समय में WWE में देखने को मिल चुकी हैं।3- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ का अपने ही भाई पर हमला करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में रोमन रेंस के सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान द उसोज़ नज़र आए थे। इस दौरान सोलो सिकोआ ने द उसोज़ को अपना भाई बताया था और ऐसा लगा था कि सोलो अपने भाइयों उसोज़ की तरफ हो गए हैं। हालांकि, जल्द ही जिमी उसो ने रोमन रेंस को धक्का दे दिया था।इसके बाद सोलो सिकोआ ने अपने ही भाई जिमी उसो पर हमला करते हुए हैरान कर दिया था। बता दें, Raw के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ और जिमी उसो के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। यह चीज़ दर्शाती है कि भाई होने के बावजूद सोलो सिकोआ और जिमी उसो एक-दूसरे के कितने बड़े दुश्मन बन चुके हैं।2- WWE में जजमेंट डे टूटने के संकेत मिलना View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे WWE के सबसे डोमिनेंट फैक्शंस में से एक है और इस फैक्शन ने इस वक्त Raw में अपना दबदबा बना रखा है। हालांकि, हाल ही में इस फैक्शन के टूटने के संकेत मिले हैं। बता दें, Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस के साथ सैगमेंट के दौरान डेमियन प्रीस्ट ने कहा था कि उन्हें टाइटल जीतने के लिए जजमेंट डे की जरूरत नहीं है।इसके बाद फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट को घूरकर देखा था। बता दें, डेमियन प्रीस्ट Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर के दखल से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इस चीज़ के जरिए द ब्लडलाइन में फूट पड़ने की बात साफ हो चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट में से कौन किसे धोखा देने वाला है।1- WWE NXT सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चैलेंज करना View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने NXT के आखिरी एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज करके सभी को हैरान कर दिया था। यही नहीं, ब्रॉन ब्रेकर यह चाहते हैं कि सैथ रॉलिंस NXT में आकर उनके खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करें। अभी तक सैथ रॉलिंस ने इस चैलेंज का जवाब नहीं दिया है लेकिन वो इस चैलेंज से शायद ही पीछे हटेंगे।अगर सैथ रॉलिंस NXT में जाकर ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करते हैं तो यह इस ब्रांड के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगा। यही नहीं, इस वजह से NXT की व्यूअरशिप में भी जबरदस्त उछाल आएगा। इसके साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रॉन ब्रेकर इस मैच में सैथ रॉलिंस को हराकर उलटफेर कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।