प्रो रैसलिंग में रैसलर अकेले लड़कर किसी शो और इवेंट को हिट नहीं बना सकते। किसी भी शो की कामयाबी के पीछे उसके अंदर की विविधता जरूरी होती है। इसी कारण रॉ और स्मैकडाउन जैसे रैसलिंग शो सफलता के साथ चलते आ रहे हैं।
WWE में मोटे तौर पर रैसलर या तो अकेले मैचों में हिस्सा लेते हैं अन्यथा उनकी कोई टीम होती है। प्रोफेशनल रैसलिंग में टीमों का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। आज रैसलिंग वर्ल्ड में बहुत सारी टीमें फैंस के बीच लोकप्रिय है जैसे कि बुलेट क्लब, द न्यू डे, उसोज़, एलीट आदि।
WWE में हर साल नए रैसलर और टीमों का आगमन होता रहता है। कई रैसलर धाक जमाने में कामयाब रहते है और कुछ फीके पड़ जाते हैं। मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कहा जा सकता है कि अभी कुछ ऐसे रैसलरों की टीम बनाई जा सकती है जो WWE के परिदृश्य को बदल सकती है।
एक नजर उन टीमों पर जिन्हें बनते देख फैंस बहुत खुश होंगे।
#MMA की चार हॉर्सविमेन
रोंडा राउजी, शायना बैजलर, जैस्मिन ड्यूक, मरीना शफीर की चौकड़ी को MMA की फोर हॉर्सविमेन कहा जाता है। चारों फाइटरों ने एक समय पर MMA की दुनिया पर राज किया। आज के वक्त में यह सब WWE का हिस्सा बन चुकी हैं।
रोंडा राउजी रॉ विमेंस चैंपियन हैं, शायना NXT विमेंस चैंपियन हैं। इसके अलावा जैस्मिन ड्यूक, मरीना शफीर WWE डेब्यू करने के लिए ट्रेनिंग ले रही है। जैस्मिन ड्यूक, मरीना शफीर को NXT डेब्यू करते हुए देर नहीं लगेगी। एवोल्यूशन के दौरान जैस्मिन ड्यूक, मरीना शफीर ने अपनी पार्टनर शायना को चैंपियन बनवाने में मदद की थी। रैसलिंग कम्यूनिटी यही चाहती है कि जल्द से जल्द बाकी तीनों रैसलर मेन रोस्टर में आ जाए और MMA की फोर हॉर्सविमेन टीम बनाएं।
WWE में महिलाओं के टीग टीम खिताब लाने की बातें चल रही है। यह टीम जरूर बनकर चैंपियन बन सकती है।
WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#NXT की हॉर्सविमेन
WWE के महिला डिवीजन को कामयाबी दिलाने में बेली, शार्लेट, बैकी लिंच, साशा बैंक्स का बहुत योगदान है। चारों ने WWE महिलाओं के ऊपर से डीवा का टाइटल हटवाकर रैसलरों का दर्जा दिलाया। बदलाव की यह आंधी WWE मेन रोस्टर में नहीं बल्कि NXT से शुरु हुई।
NXT में रहकर शार्लेट, साशा बैंक्स, बेली और बैकी लिंच ने जोरदार मैच लड़े। इससे रैसलिंग कम्यूनिटी का ध्यान उनकी तरफ गया। फैंस को लगने लगा कि WWE की महिला रैसलर भी अच्छे मैचों में शामिल हो सकती है।
पिछले कुछ सालों से चारों रैसलर WWE मेन रोस्टर में कामयाबी पा चुकी है। WWE को चाहिए कि इनकी टीम बना दी जाए। इसके लिए इन्हें एक ही रोस्टर में लाना पड़ेगा। सोचिए अगर रैसलमेनिया में NXT फोर हॉर्सविमेन का सामना MMA फोरविमेन से हो जाए तब फैंस की लॉटरी लग जाएगी। विंस मैकमैहन को जल्द इस बड़े कदम के बारे में सोचना चाहिए।
#समोअन शील्ड
हर फील्ड की तरह ही रैसलिंग में भी परिवारवाद पसरा हुआ है। मैकमैहन फैमिली, हार्ट फैमिली, ऑर्टन फैमिली के अलावा अनोआ'ई फैमिली भी है जिसने रैसलिंग को अनेको प्रतिभाशाली रैसलर दिए हैं। अनोआ'ई परिवार के अंदर कई बड़ी टैग टीमें हुई है।
अभी के रैसलरों में फैंस जिमी उसोज, जे उसोज और रोमन रेंस के बीच समोअन शील्ड बनते देख बहुत खुश होेंगे। गुजरे छह सालों में कई मरतबा द उसोज ने रोमन रेंस और रोमन रेंस ने उसोज की सहायता की है। रोमन रेंस फिलहाल कैंसर की वजह से दूर हैं। उन्हें वापस रिंग में आने में लंबा वक्त लगेगा। मगर उनकी वापसी के बाद यह काम आसानी के साथ किया जा सकता है।
जिमी और जे उसो ने टैग टीम डिवीजन को बेहतरीन बनाया है। जब भी इन लोगों ने मैच के लिए रिंग में कदम रखा वह मैच यादगार रहा है। अब शील्ड को वापस बनने में सालों लगेंगे और शायद शील्ड दोबारा ना बने। ऐसे में रोमन रेंस को अपने भाइयों के साथ आने वाले समय में मिल जाना चाहिए।