WWE: WWE में इस समय वीर महान (Veer Mahaan), जिंदर महल (Jinder Mahal) और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) की टीम, द इंडस शेर (The Indus Sher) धमाल मचा रही है। एक तरफ वीर और सांगा अपने विरोधियों को रिंग में डॉमिनेट कर रहे हैं, वहीं जिंदर एक मैनेजर के रूप में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
NXT से मेन रोस्टर पर आने के बाद द इंडस शेर लगातार मैचों में जीत दर्ज करती आई है, इसलिए भारतीय फैंस की उनसे उम्मीदें बढ़ने लगी हैं, मगर टॉप पर पहुंचने के लिए अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है। इसलिए आइए जानते हैं उन 3 टीमों एके बारे में जिनसे द इंडस शेर का फ्यूचर में मैच जरूर होना चाहिए।
#)WWE में Imperium के खिलाफ दुश्मनी, The Indus Sher को बहुत फायदा दिला सकती है
हालांकि जिंदर महल को WWE में काम करने का काफी अनुभव है, वहीं वीर महान भी मेन रोस्टर पर काम करने का अनुभव हासिल कर चुके हैं। मगर द इंडस शेर को आगे बढ़ाने में केवल उनका अनुभव ही काफी नहीं है क्योंकि एक पुरानी कहावत के अनुसार बेस्ट बनने के लिए आपको बेस्ट टीमों को हराना होता है।
इस समय द इम्पीरियम कंपनी की टॉप टीमों में से एक है, जिसके लीडर गुंथर मौजूदा आईसी चैंपियन हैं। वहीं लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची भी लगातार हील रेसलर्स की भूमिका को अच्छे से निभाते आए हैं। इम्पीरियम के मोमेंटम को देखते हुए उनके साथ मैच मिलना द इंडस शेर को बहुत फायदा पहुंचा सकता है और इस टीम के खिलाफ एक जीत उन्हें एक ही झटके में रोस्टर की टॉप टीमों में शामिल कर देगी।
#)वाइकिंग रेडर्स
एरिक और इवार की वाइकिंग रेडर्स नाम की टीम पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन रही है। इस टीम के दोनों रेसलर्स ताकत के दम पर अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को धराशाई करते आए हैं। ताकत की बात की जाए तो वीर महान और सांगा भी इसमें महारत रखते हैं, जिन्होंने अपने खरतनक और पावरफुल मूव्स के दम पर बड़ी जीत दर्ज की हैं।
आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में द इंडस शेर ने शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर के रूप में एक पूर्व चैंपियन टीम को मात दी थी। वहीं आने वाले हफ्तों में वीर और सांगा अगर वाइकिंग रेडर्स के रूप में एक और पूर्व टैग टीम चैंपियन टीम को मात दे पाए तो भारतीय रेसलर्स की जोड़ी बहुत जबरदस्त मोमेंटम प्राप्त कर लेगी।
#)मैक्सिमम मेल मॉडल्स
साल 2022 में एलए नाइट ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स नाम के फैक्शन की शुरुआत की थी। अब नाइट सिंगल्स रेसलर बन चुके हैं, लेकिन मानसूर, मासे और मैक्सिन डूप्री इस टीम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनके इन-रिंग परफॉर्मेंस की बात की जाए तो मैक्सिमम मेल मॉडल्स को काफी समय से मैचों में हार मिलती आई है।
इस साल उन्हें Raw, SmackDown और लाइव शोज़ में मिले सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसी स्थिति में द इंडस शेर का उन्हें डॉमिनेट करते हुए आगे बढ़ना भारतीय रेसलर्स की टीम के लिए फायदेमंद रह सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।