जे उसो को दखल जरूर देना चाहिए
स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में जे उसो ने प्रोमो में इस बात के संकेत दिए थे कि वो रोमन रेंस को अभी भी ट्राइबल चीफ मानने को तैयार नहीं हैं। लेकिन उसी शो में उन्होंने रोमन के कहने पर डेनियल ब्रायन पर बुरी तरह हमला किया और कहा कि वो अब अपने भाई के साथ आ गए हैं।
जे उसो और रोमन रेंस का साथ आना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पूर्व टैग टीम चैंपियन जरूर किसी ना किसी तरीके से WWE सर्वाइवर सीरीज के मैच में दखल देने वाले हैं। इस दखल से ना केवल रोमन को जीत मिल सकेगी बल्कि ऑर्टन को हार के बाद भी ताकतवर दिखाया जा सकेगा।
Published 01 Nov 2020, 11:00 IST