Things Can Happen Cody Rhodes-Kevin Owens Rivalry: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होगा। अभी इस धमाकेदार शो के प्रसारण में एक महीने से ज्यादा का समय है। कंपनी ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है। दोनों के बीच खतरनाक लैडर मैच होगा। अभी तक रोड्स और ओवेंस की फ्यूड में बहुत कुछ देखने को मिल चुका है। आगे भी कहानी में कुछ ना कुछ बवाल जरूर होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो Royal Rumble 2025 से पहले रोड्स और केविन की राइवलरी में देखने को मिल सकती हैं।
#3 क्या WWE Royal Rumble 2025 से पहले कोडी रोड्स की मदद करने आएंगे रैंडी ऑर्टन?
केविन ओवेंस की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ भी चल रही है। पिछले महीने केविन ने द वाइपर के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। अब कभी भी उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।
Royal Rumble 2025 से पहले रैंडी रिंग में कोडी रोड्स की मदद के लिए वापसी कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर केविन ओवेंस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। कोडी की गर्दन में अभी भी बहुत ज्यादा दिक्कत है। ऐसे में अगर उन्हें ऑर्टन का साथ मिल जाएगा तो फिर बढ़िया रहेगा।
#2 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन हील बनकर वापसी कर सकते हैं
रैंडी ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। कोडी रोड्स के साथ भी उनके मैच की बातें आए दिन चलती रहती हैं। रैंडी इस बार हील बनकर वापसी कर सकते हैं। हो सकता है कि वो केविन ओवेंस और कोडी दोनों के ऊपर हमला कर दें।
ऐसा हुआ तो फिर Royal Rumble 2025 में होने वाले मैच में बदलाव हो सकता है। कोडी अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में रैंडी और केविन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। आगे जाकर राइवलरी में कोई भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
#1 क्या WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में आएंगे द रॉक?
6 जनवरी, 2024 को Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होगा। वहां पर दिग्गजों की एंट्री हो सकती हैं। द रॉक के आने के भी लगभग पूरे चांस लग रहे हैं। ऐसा हुआ तो फिर वहां से चीजें बदल सकती हैं। कोडी रोड्स का पीछा द ग्रेट वन कर सकते हैं। इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबले का इंतजार भी चल रहा है।
द रॉक लगातार कोडी रोड्स को परेशान कर सकते हैं। दोनों की राइवलरी की शुरूआत की जा सकती है। वहां से फिर WrestleMania 41 में मैच बुक किया जा सकता है। ये भी हो सकता है कि केविन ओवेंस का साथ देने के लिए द ग्रेट वन आगे आ जाएं।