Roman Reigns Lose Royal Rumble Things Can Happen: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया था। रोमन किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेंगे। हालांकि, इस मैच में जॉन सीना, सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। यही कारण है कि रेंस के यह मुकाबला जीतने की कोई गारंटी नहीं है। यह बात तो पक्की है कि मैच हारने पर OTC को झटका लगेगा और वो कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस के Royal Rumble 2025 मैच हारने की स्थिति में हो सकती हैं।
3- रोमन रेंस के Royal Rumble मैच हारने के बाद WWE WrestleMania के लिए उनके नॉन-टाइटल फिउड की शुरूआत की जा सकती है
रोमन रेंस ने अपने हील रन के दौरान कई दुश्मन बना लिए थे। यही कारण है कि मेंस Royal Rumble मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स रोमन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। यही नहीं, किसी सुपरस्टार को रेंस को Royal Rumble मुकाबले से एलिमिनेट करने में भी कामयाबी मिल सकती है।
इस स्थिति में रेंस का उन्हें एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार के खिलाफ WrestleMania के लिए नॉन-टाइटल फिउड शुरू होता हुआ देखने को मिल सकता है। बता दें, रोमन रेंस आखिरी बार 2019 में WrestleMania में नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा बने थे। इस इवेंट में रोमन ने सिंगल्स मैच में ड्रू मैकइंटायर को मात दी थी।
2- रोमन रेंस WWE से लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं
पॉल हेमन यह चीज साफ कर चुके हैं कि रोमन रेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आने वाले हैं। अगर रोमन Royal Rumble मैच जीतने में नाकाम रहते हैं तो इससे उन्हें बड़ा झटका लगने वाला है। संभव है कि रेंस हार के बाद निराश होकर लंबे ब्रेक पर जाने का फैसला कर सकते हैं।
रोमन रेंस ब्रेक पर जाने की स्थिति में WrestleMania 41 को भी मिस करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। इसके बाद रोमन की WrestleMania की समाप्ति के बाद WWE टीवी पर वापसी हो सकती है। रेंस रिटर्न के बाद एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप हासिल करने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।
1- रोमन रेंस WWE में पॉल हेमन को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं
इस बात की काफी संभावना है कि Royal Rumble विजेता WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स को मैच की चुनौती दे सकते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस को उनकी जगह किसी दूसरे स्टार का Royal Rumble विजेता बनकर WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना पसंद नहीं आएगा। यही कारण है कि वो पॉल हेमन को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
रोमन अपने वाइजमैन को उन्हें WrestleMania 41 में किसी तरह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने के लिए कह सकते हैं। देखा जाए तो हेमन अपने ट्राइबल चीफ का ऑर्डर शायद ही ठुकराएंगे। यही कारण है कि वो रेंस को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल कराके इसे ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बना सकते हैं।