3 चीजें जो Roman Reigns के साथ टीम बनाने के बाद WWE में CM Punk कर सकते हैं

WWE
WWE Survivor Series में असली ब्लडलाइन को मिली थी जीत (Photo: WWE.com)

Things CM Punk Can Do In WWE: हाल ही में हुआ WWE Survivor Series इवेंट काफी तगड़ा रहा। ब्लडलाइन WarGames मैच ने सभी का दिल जीत लिया। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) और सीएम पंक ने साथ काम किया और असली ब्लडलाइन को जीत दिलाई। वैसे किसी ने भी नहीं सोचा था कि रेंस और पंक मिलकर काम करेंगे। इसका क्रेडिट पॉल हेमन को देना चाहिए। खैर अब सवाल उठता है कि द बेस्ट इन द वर्ल्ड का WWE में अगला कदम क्या होगा। इसे लेकर WWE यूनिवर्स में लगातार चर्चा चल रही है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो रेंस के साथ टीम बनाने के बाद कंपनी में पंक कर सकते हैं।

Ad

#3 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं सीएम पंक

Ad

मौजूदा चैंपियन गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का मन सीएम पंक बना चुके हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी उन्होंने इस चीज के संकेत दिए। 6 जनवरी, 2025 को Netflix पर Raw का प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है। गुंथर को चुनौती देकर वहां पर पंक चैंपियन बन सकते हैं।

Royal Rumble 2025 भी पंक के लिए चैंपियन बनने का बड़ा मंच हो सकता है। द रिंग जनरल को इस बड़े इवेंट में चैंपियनशिप के लिए चुनौती पंक पेश कर सकते हैं। Royal Rumble में चैंपियन बनने का कारनामा कर पंक इतिहास रच सकते हैं।

#2 WWE SmackDown में जाकर रोमन रेस के सामने पॉल हेमन से कर सकते हैं बात

youtube-cover
Ad

ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का साथ सीएम पंक ने पॉल हेमन के कहने पर दिया था। हेमन द्वारा पंक के लिए रहस्यमयी फेवर का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पंक अब SmackDown में जाकर इस चीज को लेकर बड़ा गेम खेल सकते हैं।

वो रोमन रेंस के सामने पॉल हेमन से अपने फेवर की मांग कर सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि ऐसा हुआ तो फिर सबसे ज्यादा गुस्सा रेंस को आएगा। वहां से रेंस और पंक के बीच राइवलरी के बीज बोए जा सकते हैं।

#1 WWE Royal Rumble 2025 में सीएम पंक मचा सकते हैं बवाल

Ad

Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होगा। शो में होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़रें रहेंगी। सीएम पंक भी इस बार जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वो मुकाबला जीतकर WrestleMania 41 का मेन इवेंट का सकते हैं।

पंक WrestleMania का मेन इवेंट करने की इच्छा कई बार जाहिर कर चुके हैं। इस साल इंजरी की वजह से उन्हें ये मौका नहीं मिल पाया। WrestleMania 41 में वो खास मुकाम हासिल कर अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications