द रॉक के साथ WWE रेसलमेनिया 37 में बड़ा मैच

काफी समय से चर्चा हो रही है कि रोमन रेंस जो इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन हैं उनका सामना WWE के मेगा स्टार द रॉक साथ होने वाला है। हालांकि रेसलमेनिया 37 सही मंच है जब ये दो दिग्गज एक दूसरे के सामने हो। WWE में इस मैच को लेकर कुछ बाते भी चल रही है। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि द रॉक रेसलमेनिया में तब आएंगे जब WWE में दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी।
ये भी पढ़ें: रैंंडी ऑर्टन के WWE टाइटल पर मंडराया खतरा, जीत के तुरंत बाद ही 100 किलो के रेसलर ने दी खुली चुनौती
WWE में इस वक्त ट्रायबल चीफ हैं और अपने भाइयों के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे में द रॉक असली ट्रायबल चीफ के रोल में सामने आ सकते हैं और चीफ बनाम लैजेंड मैच हो सकता है। ये मैच अगर होता है तो किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होने वाला है। रोमन रेंस इससे पहले द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे दिग्गज से लड़ चुके हैं। रेसलमेनिया की अभी तारीख 28 मार्च 2021 बताई जा रही है।