Things Eagerly Waiting To Happen In WWE: WWE में मौजूदा समय में WrestleMania 41 का बिल्ड-अप जारी है। इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल चुकी हैं। WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सीएम पंक (CM Punk) vs सैथ रॉलिंस मैच को WrestleMania के मेन इवेंट में कराने का भी ऐलान कर दिया है। WWE में मौजूदा समय में जारी स्टोरीलाइंस के जरिए भविष्य में कुछ बड़ी चीजें होने के संकेत मिले हैं और फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिनके WWE में होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
3- WWE में जेकब फाटू के ब्लडलाइन छोड़कर बेबीफेस बनना
जेकब फाटू ने पिछले साल WWE में नए ब्लडलाइन मेंबर के रूप में डेब्यू किया था। जेकब भले ही हील के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। देखा जाए तो फाटू के मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ-टामा टोंगा के साथ रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं। सभी को इस चीज का इंतजार है कि जेकब फाटू कब ब्लडलाइन छोड़कर बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इस चीज में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है और जल्द ही फाटू हील फैक्शन को छोड़कर अपने दम पर आगे बढ़ सकते हैं।
2- WWE में द रॉक की वापसी का सभी को इंतजार है
द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स को धोखे से लो ब्लो देकर हील टर्न ले लिया था। इसके बाद रॉक-जॉन ने कोडी पर खतरनाक हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया था। सीना Raw में पिछले कुछ समय से नज़र आकर रोड्स के साथ सैगमेंट का हिस्सा बन रहे हैं। हालांकि, फाइनल बॉस Elimination Chamber के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। अब फैंस को इस चीज का इंतजार है कि द रॉक जल्द-से-जल्द जॉन सीना और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन में शामिल होकर WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप करें।
1- WWE में सीएम पंक अपने फेवर का कब खुलासा करेंगे?
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस इस साल WrestleMania के मेन इवेंट में होगा। बता दें, यह पहला मौका है जब पंक ग्रैंडेस्ट शो के मेन इवेंट में कम्पीट करेंगे। रोमन रेंस को SmackDown में लगा था कि WrestleMania मेन इवेंटर बनना ही सीएम का पॉल हेमन से मांगा गया फेवर था। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने खुलासा किया था कि उन्होंने अभी अपना फेवर मांगा ही नहीं है। इस चीज ने सभी के मन में सीएम पंक के फेवर के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है। अब देखना रोचक होगा कि पंक कब पॉल से अपना फेवर मांगने वाले हैं।