Matt Riddle: WWE ने UFC के साथ मर्जर के बाद रोस्टर में बड़ा कट किया है। कंपनी ने हाल ही में मेन रोस्टर और NXT से 20 से भी ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड से पहले पूर्व यूएस चैंपियन मैट रिडल (Matt Riddle) को रिलीज कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मैट रिडल अपने WWE करियर में एक बार यूएस चैंपियन, एक बार NXT टैग टीम चैंपियन और दो बार रैंडी ऑर्टन के साथ Raw टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। RK-Bro टीम को फैंस ने भी काफी पसंद किया था। इस बीच कुछ हफ्ते पहले तक मैट रिडल पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम के रूप में दिख रहे थे।
हालांकि, एयरपोर्ट पर रिडल के कथित विवादास्पद घटना के बाद से उन्हें प्रोग्रामिंग से हटा दिया गया था। अब साफ हो चुका है कि मैट रिडल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम मैट रिडल के बारे में 3 दिलचस्प बातें बताएंगे जो आपको जरूर जाननी चाहिए।
#3- Matt Riddle के साथी WWE Superstars के साथ भी विवाद रह चुके हैं
मैट रिडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। WWE में बड़े स्टार्स के साथ उनके मतभेद कई बार खुलकर सामने आ चुके हैं। कुछ साल पहले रिडल की पूर्व पत्नी लीसा रेनी ने बैकी लिंच के बारे स्टेटमेंट दिया था, जिसके कारण रिडल के सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच से भी मतभेद हो गए थे। हालांकि, बाद में मैट ने दोनों से अपनी पूर्व पत्नी की तरफ से माफी मांग कर इस मतभेद को समाप्त कर दिया था।
इसके अलावा मैट रिडल ने ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों पर व्यक्तिगत तौर पर निशाना साधा था। NXT के समय रिडल लगातार ब्रॉक को रिटायर करने के बारे में कहते रहते थे। यह बात बीस्ट को पसंद नहीं आई और उन्होंने Royal Rumble 2020 के बैकस्टेज में रिडल से साफ कह दिया कि वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे।
#2- पूर्व WWE सुपरस्टार मैट रिडल हाई स्कूल में रेसलिंग कर चुके हैं
मैट रिडल आज स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने हाई स्कूल के समय वो रेसलिंग करते थे, जिसमें उन्होंने कई मेडल्स को भी अपने नाम किया था। जब वो साल 2004 में न्यूयॉर्क में Saratoga Springs High School में थे तब उन्होंने स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप को भी जीता था।
स्टेट चैंपियनशिप के समय उन्होंने दिग्गज फाइटर और पूर्व UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जोन जॉन्स को दो बार हराया था। इस बीच MMA में जाने से पहले वो दो साल तक East Stroudsburg University में रेसल कर चुके हैं।
#1- मैट रिडल UFC फाइटर भी रह चुके हैं
मैट रिडल पूर्व UFC फाइटर भी रह चुके हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी के बाद कुछ समय तक MMA की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने The Ultimate Fighter के 7वें सीजन से अपने MMA करियर की शुरूआत की थी। इस रियालिटी शो के दूसरे ही राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन थोड़े ही समय बाद वो UFC में लड़े थे।
Ultimate Fighting Championship (UFC) में 37 साल के मैट रिडल का करियर मिला जुला रहा था। UFC छोड़ने के कुछ समय बाद उन्होंने Bellator और Titan FC के लिए भी फाइट की है। हालांकि इसके बाद उन्होंने फाइटिंग छोड़कर प्रोफेशनल रेसलिंग में आने का निर्णय लिया था। साल 2018 में उन्होंने WWE में डेब्यू किया था।