शॉन माइकल्स के खिलाफ सिंगल्स मैचों में कभी जीत नहीं पाए
साल 2003 के आखिरी कुछ महीनों में गोल्डबर्ग WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे। उस दौरान अक्टूबर के महीने में उनका सामना शॉन माइकल्स से हुआ। उस समय बतिस्ता भी उस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने।
वैसे तो बतिस्ता के अटैक के कारण मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ लेकिन रिकॉर्ड बुक में देखा जाए तो माइकल्स को कभी WWE के सिंगल्स मैचों में गोल्डबर्ग के हाथों हार नहीं मिली। किसी सुपरस्टार के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि के समान है, क्योंकि गोल्डबर्ग ने अपने अधिकतर प्रतिद्वंदियों को हराया हुआ है।
Edited by Aakanksha