Signs Why Randy Orton Will Betray Cody Rhodes: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच में काफी पुरानी जान पहचान है। यह दोनों इस समय द ब्लडलाइन के साथ एक स्टोरी का हिस्सा हैं। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ SummerSlam 2024 में डिफेंड करने वाले हैं।
रैंडी ऑर्टन ने भले ही हाल फिलहाल में कोडी रोड्स की मदद की है लेकिन फिर भी ऐसे संकेत मिलते रहे हैं, जिसके आधार पर ऑर्टन आने वाले समय में रोड्स को धोखा देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन संकेतों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके आधार पर WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन द्वारा कोडी रोड्स को धोखा दिया जा सकता है।
#3 रैंडी ऑर्टन की नजर कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर है
रैंडी ऑर्टन ने हमेशा ही इस तरफ इशारा किया है कि वह कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का ध्यान रखेंगे। यह बात WWE फैंस भी कई बार गौर कर चुके हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में भी फैंस ने देखा कि कैसे ऑर्टन जब रोड्स को यह तसल्ली दे रहे थे कि वह उनका ध्यान रखेंगे, तो उस समय वह कोडी के टाइटल पर नजर रखे हुए थे।
यह एक बड़ा इशारा है कि रैंडी की नजर रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर है। ऐसे में वह इस समय तो उनका ध्यान रख रहे हैं लेकिन यह कभी भी बदल सकता है और रैंडी अपने ही साथी को धोखा दे सकते हैं। कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं, तो शायद वहीं पर धोखा मिल जाए।
#2 रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपने इतिहास के दौरान कई दोस्तों को धोखा दिया है
रैंडी ऑर्टन का निकनेम द वाइपर है, और यह एक खास कारण से दिया गया है। उनका WWE में इतिहास ऐसा रहा है, जहां उन्होंने अपने साथियों और ग्रुप मेंबर्स को धोखा दिया है। एक समय पर उन्होंने द वायट फैमिली को भी धोखा दिया था, जबकि उस समय वह ग्रुप का हिस्सा होने की बातें किया करते थे।
इस समय उनकी दोस्ती द अमेरिकन नाइटमेयर से चल रही है और यह ऐसा मौका होता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर रैंडी ने लोगों को धोखा देने के लिए किया है। वह केवल सही मौके का इंतजार कर रहे हैं। अब यह मौका SummerSlam 2024 में होगा या फिर इसके लिए वाइपर को थोड़ा समय इंतजार करना पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।
#1 WWE SmackDown में इस समय हील सुपरस्टार्स की कमी है
एक बड़ा कारण जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि रैंडी ऑर्टन जल्द ही हील बनेंगे, वह यह है कि WWE SmackDown में हील रेसलर्स की कमी है। एलए नाइट हों या फिर कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन हों या फिर केविन ओवेंस सभी एक बेबीफेस हैं। यहां तक कि ऑस्टिन थ्योरी भी एक बेबीफेस होने की झलक दे रहे हैं और रोमन रेंस तथा जिमी उसो के भी बेबीफेस होने की उम्मीद है।
ऐसे में सिर्फ सोलो सिकोआ का ग्रुप ही हील बच रहा है, जो कि इस समय एक ग्रुप के तौर पर काम कर रहा है। रैंडी के हील बनने से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। इस समय तो रैंडी बेबीफेस हैं पर उन्हें आउट ऑफ नो वेयर एक हील बनाया जा सकता है। इसके लिए बस एक RKO की जरूरत है और उनका किरदार बदल जाएगा।