वीर और शैंकी को टैग टीम चैंपियंस बनने में मदद करें
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जिंदर महल मौजूदा समय में WWE में भारत का चेहरा बने हुए हैं, लेकिन वीर और शैंकी को भारतीय रेसलिंग सीन के फ्यूचर सुपरस्टार्स के रूप में देखा जाना भी गलत नहीं है। वो भविष्य में कैसा प्रदर्शन करते हैं, ये जिंदर महल पर निर्भर करता है क्योंकि महल उनके मेंटोर हैं।
हालांकि दोनों युवा स्टार्स को अभी तक रिंग में उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं, लेकिन महल के पास उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप मैच दिलाने का मौका है। चूंकि रैंडी ऑर्टन अभी Raw टैग टीम चैंपियन हैं और महल अपनी ऑर्टन के साथ पुरानी दुश्मनी का हवाला देकर इस टैग टीम फ्यूड की नींव रख सकते हैं।
Edited by Aakanksha