3 बड़ी चीजें जो जॉन सीना SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं

WWE ने हाल ही में ऐलान किया किया कि 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी करेंगे। सीना आखिरी बार रेसलमेनिया 35 में नजर आए थे, इसके बाद से वो WWE से दूर ही हैं।

रोड टू रेसलमेनिया की रेसलमेनिया की शुरुआत हो गई है और सीना की वापसी के बाद से इस बात के कयास लगाए जाने लगने शुरू हो गए हैं कि आखिर वो वापसी के बाद क्या करेंगे। सीना ने अपना आखिरी मैच जनवरी 2019 में रॉ के रीयूनियन एपिसोड में लड़ा था, इसी वजह से फैंस उन्हें लड़ते हुए देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE लैजेंड जॉन सीना ने स्मैकडाउन में वापसी का कारण बताया

इस आर्टिकल में हम 5 अहम चीजों के ऊपर नजर डालेंगे, जोकि जॉन सीना स्मैकडाउन में वापसी के बाद कर सकते हैं:

#ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना

जॉन सीना का करियर WWE में काफी शानदार रहा है और उन्होंने कंपनी में रहते हुए काफी कुछ हासिल किया, तो कई सारी चैंपियनशिप को भी जीता। जॉन सीना 13 बार WWE चैंपियन, 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 5 बार यूएस चैंपियन और 4 बार टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं।

हालांकि वो अभी तक वो एक बार फिर आईसी चैंपियन नहीं बने हैं और इसी वजह से वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं बन पाए हैं। सीना वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस फिउड से ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी फायदा हो सकता है और साथ ही में अगर सीना इस चैंपियनशिप को जीत जाते हैं, तो एक चीज जो उनके कैबिनेट में मिसिंग है, वो भी पूरी हो जाएगी।

#17वीं बार WWE चैंपियन बनकर इतिहास रचना

जॉन सीना अपने करियर में 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं, जिसमें 13 बार वो WWE और 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं। जॉन सीना सबसे ज्यादा बार WWE चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर हैं और उन्हें इस लिस्ट में पहले स्थान पर आने के लिए एक बार चैंपियन बनना जरूरी है।

स्मैकडाउन में वापसी के बाद जॉन सीना अगर एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं, तो उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। सीना और ब्रे वायट की फिउड काफी रोमांचक रही है और इसी वजह से सीना-फीन्ड की फिउड भी देखने लायक हो सकती है और सीना अपने करियर के इस पड़ाव पर है कि चैंपियनशिप के लिए उन्हें शायद बहुत ही कम मौके मिले और इसी वजह से यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सीना के लिए बिल्कुल सही समय है।

#रोमन रेंस को हराना

2017 में हुए नो मर्सी पीपीवी में रोमन रेंस ने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी थी। रेंस को इस जीत से काफी फायदा मिला था और सीना के कारण ही रेंस को वो पुश मिला था, जिसके वो हकदार थे।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने जॉन सीना के साथ WWE में दोबारा मैच लड़ने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

हाल ही में रोमन रेंस ने कहा था कि वो जॉन सीना के साथ दोबारा लड़ना चाहते हैं और सीना ने आजतक सिंगल्स मैच में नहीं हराया है और इसी वजह से वापसी के बाद सीना और रेंस की फिउड देखने को मिल सकती है। रोमन रेंस को हराकर जॉन सीना अपना बदला लेना चाहेंगे।

Quick Links