हाल ही में WWE ने इस बात का ऐलान किया कि जॉन सीना 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी WWE बैकस्टेज शो के दौरान दी गई थी। इस ऐलान के बाद फैंस रेसलमेनिया 36 में उनके मैच का कयास लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि जॉन सीना की वापसी के ऐलान के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। Thank you to @WWE for allowing me the opportunity to come to #Smackdown @WWEonFOX to promote a project nearly 20 years in the making. #InvisibleMan 🖐😁 https://t.co/vN3FcK8RN2 pic.twitter.com/OWqhxUPyB6— John Cena (@JohnCena) February 12, 2020सीना ने WWE में वापसी के बाद मजाकिया ट्वीट करते हुए एक फोटो को शेयर किया जिसका नाम 'द इनविजिबल मैन' था। यह मूवी नोवल sci-fi पर आधारित है, जिसे लैजेड्री राइटर एच.जी वेल्स ने लिखा है। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने WWE को शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें ब्लू शो में मूवी को प्रमोट करने दिया जा रहा है, जिसे बनने में लगभग 20 साल लगे हैं।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 की तारीख और लोकेशन का हुआ ऐलान यह रेफरेंस सीना के फेमस कैचफ्रेज 'यू कांट सी मी' पर था, जोकि सालों पहले एक लोकप्रिय मीम बन चुका है। इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि सीना का नाम मूवी में मेंशन ही नहीं है, तो उन्होंने इस पिक्चर को सिर्फ मजाक करने के लिए इस्तेमाल किया है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि सीना इस साल रेसलमेनिया में लड़ते हुए नजर आएंगे और शायद इसी वजह से वो स्मैकडाउन में वापसी कर रहे हैं। सीना पिछले साल रेसलमेनिया में इलायस के साथ सैगमेंट में नजर तो आए थे, लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था। हालांकि देखना होगा कि इस बार सीना डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के किरदार में नजर आएंगे या अपने नॉर्मल किरदार में ही। इसके अलावा सीना का पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा इसके ऊपर भी सभी की नजर रहने वाली है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं