जॉन सीना अंतिम बार रॉ रीयूनियन में नजर आए थे। इसके अलावा वह रेसलमेनिया 35 में भी दिखाई दिए थे। हर एक फैन सीना को इसके बाद से ही डब्लू डब्लू ई (WWE) में देखना चाहता था लेकिन फिल्मों में व्यस्तता के कारण वह रिंग में नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन अब वह जल्द ही अपनी वापसी करेंगे। दरअसल, कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया है कि 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन (भारत में 29 फरवरी) के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी होगी। WWE ने सीना के आने का कारण नहीं बताया है।
ये भी पढ़ें:- 3 रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर के साथ WrestleMania में मैच लड़ना चाहिए और 2 जिन्हें नही
सुपर शोडाउन के बाद ही सीना WWE में रिटर्न करेंगे और यह एक अच्छी चीज़ है। दर्शकों के मन में सवाल होगा कि वह अपनी वापसी के दौरान क्या चीज़ कर सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन स्मैकडाउन में अपनी वापसी के दौरान कर सकते हैं।
#3 स्मैकडाउन में एक मैच लड़े
जॉन सीना ने WWE में लंबे समय से कोई मैच नहीं लड़ा था। उन्होंने जनवरी 2019 में रॉ के एपिसोड में अपना आखिरी मैच लड़ा था और इसके बाद वह रिंग में नहीं आए। उन्हें मैच लड़े एक साल से भी ज्यादा हो चुका है और शायद इस वजह से वह स्मैकडाउन में एक मैच लड़ सकते हैं।
वह स्मैकडाउन में वापसी के दौरान एक ओपन चैलेंज दे सकते हैं और किसी सुपरस्टार को परास्त करने के साथ वह सफल रूप से अपनी वापसी कर सकते हैं। पूर्व WWE चैंपियन को स्मैकडाउन में मैच ज़रूर लड़ना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं