Survivor Series के बाद ब्रॉक लैसनर यह चीज़ें कर सकते हैं 

What lies ahead for the Universal Champion after Survivor Series?

अगर अपने लैसनर के मुकाबले देखे हैं तो आप जानते होंगे कि वह अपने मुक़ाबलों से किसी भी WWE सुपरस्टार को बड़ा बना सकते हैं। इस बार उनका सामना डेनियल ब्रायन के साथ हुआ।

यह मुकाबला देखने लायक था क्योंकि इसमें लैसनर और ब्रायन ने एक दूसरे की हदों को पार किया। एक समय पर ऐसा भी लगा कि डेनियल ब्रायन इस मुकाबले को जीत सकते हैं। भले ही इस मुकाबले को ब्रॉक लैसनर ने जीता हो लेकिन इसके बावजूद डेनियल ब्रायन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन अब ब्रॉक लैसनर का भविष्य कंपनी के अंदर क्या होने वाला है।

आइए जानें ऐसी 3 चीज़ें जो सर्वाइवर सीरीज़ के बाद द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकती हैं।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भविष्य में एक टाइटल मैच

Lesnar vs. Strowman is scheduled to happen again, very soon indeed

ब्रॉन स्ट्रोमैन और स्टेफनी मैकमैहन ने रॉ में एक डील साइन की। स्ट्रोमैन ने रॉ की कमिश्नर से एक वादा किया कि वह सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ के साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतकर ही वापस लौटेंगे। बदले में उन्हें स्टेफनी मैकमैहन ने यह वादा किया कि आगे चलकर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जायेगा। दोनों रैसलर्स का सामना क्राउन ज्वेल में हुआ था जहाँ लैसनर ने स्ट्रोमैन को हरा दिया था।

अफ़वाहों के अनुसार लैसनर अगले महीने TLC में नहीं लड़ेंगे और ऐसे में हमें दोनों का मुकाबला अगले साल ही देखने को मिल सकता है। फ़िलहाल ऐसा नहीं लगता है कि स्ट्रोमैन रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले हैं।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें

#2 यूनिवर्सल चैंपियन को रैसलमेनिया 35 में हारे

Are we looking at the next Universal Champion in this picture?

यह कहा जा सकता है कि लैसनर अगले साल रैसलमेनिया 35 में लड़ते हुए नजर आएँगे। अगर उस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मैच नहीं होता है तो यह शर्म की बात होगी। ऐसा हो सकता है कि रैसलमेनिया में उनका विरोधी इस समय का सबसे अच्छा हील रैसलर ड्रू मैकइंटायर है।

मैकइंटायर के अलावा लैसनर के लिए अच्छे विरोधी बॉबी लैश्ले होंगे। इस मुकाबले की मांग फैंस काफी समय से कर रहे हैं और इसके होने से उन्हें ख़ुशी भी काफी होगी। लैसनर रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार कर किसी रैसलर का करियर बना सकते हैं।

#1 वापस UFC में कदम

Could we see Lesnar vs. Cormier in the octagon?

UFC के हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर WWE के बड़े फैन हैं। इतने बड़े की वह कंपनी में कमेंट्री करने के लिए भी मेहनत कर रहे हैं। ऐसा अगले साल हो सकता है जब स्मैकडाउन लाइव फॉक्स के पास चला जायेगा। हालांकि, डेनियल पहले से ही स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के साथ थोड़े जुड़े हुए हैं। कुछ महीनों पहले लैसनर और कॉर्मियर का आमना-सामना ऑक्टागन में हुआ था जहाँ पर लैसनर ने डेनियल को टाइटल के लिए चुनौती भी दी थी।

फ़िलहाल यह कोई नहीं जानता कि इन दोनों के बीच दुश्मनी अगले साल रैसलमेनिया से पहले होगी या बाद में क्योंकि कॉर्मियर ने यह वादा किया है कि वह अपने 40वे जन्मदिन में रिटायर हो जाएंगे।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications