Backlash 2023: WWE का अगला इवेंट बैकलैश (Backlash) 2023 काफी नजदीक आ चुका है। इस साल Backlash के लिए अभी तक कुल 7 मैचों का ऐलान किया गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) Backlash 2023 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं और उनकी अनुपस्थिति में WWE इस इवेंट के लिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे कई बड़े मैच बुक कर चुकी है।
यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WWE यूनिवर्स को यह इवेंट काफी पसंद आ सकता है। उम्मीद है कि WWE Backlash 2023 में गलत फैसले लेने से बचना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Backlash 2023 में जरूर होनी चाहिए।
3- WWE Backlash 2023 में कम-से-कम एक टाइटल चेंज
WWE ने Backlash 2023 के लिए कुल 3 टाइटल मैचों का ऐलान किया है। बता दें, Backlash में Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को जेलिना वेगा जबकि SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को इयो स्काई के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। वहीं, ऑस्टिन थ्योरी को इस इवेंट में बॉबी लैश्ले & ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है।
देखा जाए बड़े इवेंट्स में टाइटल चेंज होने से रोमांच बढ़ता है और शो को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है। यही कारण है कि WWE Backlash 2023 में कम-से-कम एक मैच में टाइटल चेंज जरूर होना चाहिए। बता दें, WWE ने इस हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड के नए यूएस चैंपियन बनने के संकेत दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि Backlash में ब्रॉन्सन रीड सचमुच नए यूएस चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।
2- WWE Backlash 2023 में The Bloodline की जीत
WWE Backlash 2023 में द ब्लडलाइन को सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस & मैट रिडल के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच लड़ना है। इस मैच के काफी शानदार होने की उम्मीद लग रही है। देखा जाए तो दोनों ही टक्कर की टीमें हैं, इसलिए दोनों ही टीम्स को यह बड़ा मुकाबला जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
इस वक्त द ब्लडलाइन WWE का सबसे बड़ा फैक्शन है और यह फैक्शन इस वक्त मुश्किलों से गुजर रहा है। यही कारण है कि इस बड़े मैच में द ब्लडलाइन हारना डिजर्व नहीं करते हैं। इस हार से ना केवल द ब्लडलाइन के टॉप फैक्शन के रूप में छवि को नुकसान पहुंचेगा बल्कि रोस्टर पर उनके दबदबे में भी कमी आ सकती है।
1- WWE Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच को पर्याप्त समय देना
WWE Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच होना है। देखा जाए तो कोडी रोड्स को लंबे मैच लड़ना पसंद है जबकि ब्रॉक लैसनर छोटे मैच लड़ना पसंद करते हैं। चूंकि, कोडी रोड्स के मुकाबले ब्रॉक लैसनर बड़े सुपरस्टार हैं, इसलिए संभव है कि WWE बीस्ट की पसंद का ध्यान रखते हुए Backlash में उनका छोटा मैच कराने का फैसला कर सकती है।
हालांकि, अगर WWE ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच को पर्याप्त समय ना देते हुए जल्दबाजी में खत्म करने की कोशिश करती है तो संभव है कि यह साधारण मैच साबित हो सकता है। देखा जाए तो कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच ना केवल पहली बार होने जा रहा है बल्कि यह मैच Backlash 2023 को भी मेन इवेंट करने वाला है। यही कारण है कि WWE को Backlash 2023 में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच लंबा मैच बुक करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।