रॉ में मैंडिबल क्लॉ से ड्रू मैकइंटायर को द फीन्ड चित्त कर सकते हैं
Ad
Ad
WWE रॉ का पिछले हफ्ते का एपिसोड खास रहा है। ए मोमेंट ऑफ ब्लिस शो में रैंडी ऑर्टन आए थे। इस शो में ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका ब्रॉल हुआ था। लेकिन यहां द फीन्ड भी फिर नजर आए। हालांकि वो सिर्फ आए लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं। इस सैगमेंट के जरिए अब ये पता चल गया है कि द फीन्ड भी टाइटल पिक्चर में आ गए है।
अब द फीन्ड को WWE द्वारा बड़ा पुश देना पड़ेगा। क्योंकि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। अब फीन्ड के इसमें जाने के लिए बड़ा पुश लेना होगा।अगले हफ्ते रॉ में अब द फीन्ड इस राइवलरी में बडा़ इम्पैक्ट ला सकते हैं। द फीन्ड अब ड्र मैकइंटायर को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ सकते हैें। अगर ऐसा होता है तो फिर मजा आएगा। इससे द फीन्ड रैंडी ऑर्टन को भी संदेश भेज सकते हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI