WWE स्मैकडाउन में साशा बैंक्स अब बेली को टैपआउट करें
Ad
Ad
हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बड़ी रीमैच होगा। साशा बैंक्स ने बेली को हैल इन ए सैल में टैपआउट के जरिए हराया है। ये कारनामा उन्होंने पहली बार किया।
अब एक बार फिर इन दोनों के बीच अगले हफ्ते धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों में से कोई भी जीत सकता है। साशा बैंक्स एक बार फिर टैप आउट के जरिए यहां पर विमेंस चैंपियनशिप को हासिल कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर साशा बैंक्स का रोल आगे के लिए शानदार हो जाएगा। इससे काफी मजा भी इन दोनों के मैच में आगे आएगा। साशा बैंक्स को अभी लंबे समय तक चैंपियन रहना भी जरूरी है।
Edited by PANKAJ JOSHI