3 धमाकेदार चीजें जो WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में जरूर होनी चाहिए

WWE
WWE SmackDown में हो सकते हैं बड़े कारनामे (Photo: WWE.com)

Things Must Happen SmackDown This Week: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत जबरदस्त होने वाला है। Raw Netflix डेब्यू शो के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पर सभी की नज़रें रहेंगी। कंपनी शो को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। केविन ओवेंस और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की राइवलरी में भी कुछ नया मोड़ देखने को मिल सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे जो ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में जरूर होनी चाहिए।

#3 WWE SmackDown में यूएस चैंपियनशिप मैच का अंत क्लीन होना चाहिए

SmackDown में शिंस्के नाकामुरा अपनी यूएस चैंपियनशिप को एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी अच्छी चल रही है। उम्मीद के मुताबिक मैच भी तगड़ा रहेगा। नाइट दावा कर चुके हैं कि वो टाइटल दोबारा अपने नाम करेंगे।

WWE ने इस मुकाबले को शानदार बनाना चाहिए। साथ ही साथ मैच का अंत क्लीन होना चाहिए। किसी की दखलअंदाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त फैंस द्वारा शायद नहीं की जाएगी। कंपनी को इस बात का खास ख्याल रखकर बुकिंग करनी चाहिए।

#2 WWE SmackDown में सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के खिलाफ अपने अगले कदम का खुलासा करना चाहिए

Raw Netflix डेब्यू शो में हुए ट्राइबल कॉम्बैट मैच में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को हराया। रेंस के पास अब ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला आ गई है। द रॉक ने रिंग में आकर रेंस को उला फाला पहनाई और खास सम्मान दिया। सिकोआ के ऊपर अब सभी की नज़रें टिकी होंगी। उनका अगला कदम क्या होगा ये देखने वाला बात होगी।

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में सिकोआ ने रोमन को लेकर अपनी बात रखनी चाहिए। साथ ही साथ उन्हें अपने अगले प्लान का खुलासा करना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो फिर फैंस का उत्साह कम हो सकता है। ब्लडलाइन की कहानी पिछले कुछ सालों से अच्छी चल रही है और इस पर आगे भी अच्छे से काम किया जाना चाहिए। WWE को ये बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए।

#1 WWE SmackDown में होनी चाहिए किसी की वापसी

Raw Netflix डेब्यू शो में विमेंस डिवीजन को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई। सभी ने सोचा था कि बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर या एलेक्सा ब्लिस में से किसी एक की वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ये काम इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में होना चाहिए।

शो में किसी ना किसी ने वापसी जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा Royal Rumble 2025 को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। बडे़ मैच की घोषणा की जा सकती है। ऐसा हुआ तो तो फिर एपिसोड बहुत ही शानदार रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications