Becky Lynch Absence Reason Revealed: WWE रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इसके दौरान चार मुकाबले देखने को मिले। इसके साथ ही कई दिग्गज भी शो में नजर आए। अब एक रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, उससे 37-वर्षीय सुपरस्टार के नजर नहीं आने की असली वजह सामने आ गई है। यह रेसलर पिछले आठ महीनों से टीवी से नदारद हैं और फैंस इनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
बैकी लिंच को फैंस ने 27 मई 2024 को हुए Raw एपिसोड के दौरान स्टील केज मैच में लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का नाकाम प्रयास करते हुए देखा था। इसके बाद वह टीवी से दूर हो गई थीं। द मिरेकल किड WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अपना टाइटल रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं, जिसको वह हार गई थीं। इसके दौरान फैंस द मैन की वापसी की उम्मीद कर रहे थे। BodySlam की रिपोर्ट के मुताबिक आयरिश सुपरस्टार पहले इस बाउट के दौरान नजर आने वाली थीं। इस प्लान को बाद में बदल दिया गया और उनकी जगह द अंडरटेकर नजर आए थे। रिपोर्ट ने बताया,
"जो बात शुरुआती तौर पर हमने सुनी है, उसके मुताबिक बैकी लिंच नजर आने वाली थीं। वह शहर में थीं। वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप सैगमेंट के दौरान नजर आने वाली थीं। उसकी जगह आपको द अंडरटेकर की एंट्रेंस देखने को मिली।"
आप सोशल मीडिया पोस्ट नीचे देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने अपनी वापसी को लेकर दिया था बयान
बैकी लिंच ने 27 मई 2024 को हुए Raw एपिसोड के बाद से WWE टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। वह इस दूरी के दौरान Vulture Festival 2024 में नजर आई थीं। यहां पर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह एक हाफ मैराथन के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इशारा दिया कि महज एक बार डॉमिनिक मिस्टीरियो के द्वारा अपने चेहरे पर दरवाजा बंद किए जाने के चलते वह बाहर नहीं होंगी। बैकी लिंच ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम उनकी वापसी कब होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन कब वापसी करती हैं।