WWE में 177 दिनों पहले लड़ा था आखिरी मैच, अब वापसी को लेकर किया खुलासा; 'सबसे बड़े हील' की हालत होगी खराब?

WWE में कब होगी दिग्गज की वापसी? (Photo: WWE.com)
WWE में कब होगी दिग्गज की वापसी? (Photo: WWE.com)

Becky Lynch return update: पूर्व WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने 27 मई 2024 को हुए रॉ (Raw) एपिसोड में स्टील केज मैच में लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप वापस जीतने का असफल प्रयास किया था। इस मैच के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया और इसके बाद से उन्हें कंपनी में नहीं देखा गया है। अब उन्होंने अपनी वापसी को लेकर एक बयान दिया है।

Ad

बैकी लिंच असल में Vulture Festival 2024 के दौरान नजर आई थीं। यहां पर उनसे यह बात हुई कि आखिरकार उन्होंने अपने WWE करियर के खत्म होने के बाद किन चीजों में खुद को व्यस्त रखा है। इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि वह अपने आखिरी मैच को लेकर क्या सोचती हैं। बैकी ने अपनी वापसी पर सस्पेंस बनाए रखा और कहा

"दोस्तों, मैं एक हॉफ मैराथन के लिए ट्रेनिंग कर रही हूं। मैं कुछ और भी चीजों पर काम कर रही हूं जिनके बारे में अभी बात नहीं की जा सकती है। मेरा जिस तरह का करियर रहा है, उसके बाद अगर आपको यह लगता है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो के द्वारा अपने चेहरे पर एक दरवाजे को बंद किए जाने के बाद मैं बाहर हो जाऊंगी तो ऐसा नहीं होने वाला है। मेरी वापसी कब होगी? मुझे नहीं मालूम है। मुझे नहीं मालूम है। मुझे बेहद मजा आ रहा है और मैं कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं जिनको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे जब भी उन्हें आपके साथ साझा करने का मौका मिलेगा तो मुझे लगता है कि मेरी तरह आपको भी लगेगा कि वह बेहद अच्छे हैं। हम देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है।"

आप उनकी बातचीत को यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में बैकी लिंच की वापसी पर हाल में आई थी बड़ी जानकारी

बैकी लिंच जबसे WWE से दूर हुई हैं तबसे लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि वह कब वापसी करेंगी। हाल में Fightful Select के शॉन रॉस सैप ने बताया था कि द मैन की वापसी को लेकर कुछ क्लियर नहीं है। उनका कहना था कि लिंच अपने समय का आनंद ले रही हैं और WWE उनके फैसले का सम्मान कर रही है।

WWE में 177 दिनों पहले आखिरी मैच लड़ने वाली पूर्व विमेंस चैंपियन ने साफ कर दिया है कि वो अभी रिटायर नहीं हुई हैं और एक बात तय मानी जा रही है कि वो वापसी के बाद सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन की हालत जरूर खराब करना चाहेंगीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications