WWE को महीनों पहले अलविदा कहने वाले दिग्गज की वापसी पर बड़ी खबर, फैंस का बढ़ा इंतजार?

Ujjaval
WWE में बैकी लिंच कब करेंगी वापसी? (Photo: WWE.com)
WWE में बैकी लिंच कब करेंगी वापसी? (Photo: WWE.com)

Becky Lynch WWE Status Update: बैकी लिंच (Becky Lynch) का WWE में भविष्य इस समय अधर में लटका है। उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ब्रेक लिया था। WWE को अलविदा कहने के कुछ महीनों बाद अब उनकी वापसी की सभी उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि, उन्हें दोबारा रिंग में देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

Ad

बैकी लिंच का WWE में आखिरी मैच लिव मॉर्गन के खिलाफ आया था। यह मुकाबला Raw के 27 मई 2024 वाले एपिसोड में देखने को मिला था। इसमें लिव ने बैकी को स्टील केज मैच में हराकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखा था। डॉमिनिक के कारण बैकी की हार हो गई थी। इसके बाद लिंच का कॉन्ट्रैक्ट WWE से खत्म हो गया और वो चली गईं।

बैकी लिंच अभी अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और पिछले कुछ समय से सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी वजह से कई लोगों को लगता है कि वो रिटायर हो गई हैं। हालांकि, Fightful Select के शॉन रॉस सैप ने हाल ही में बैकी लिंच को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि बैकी की वापसी को लेकर अभी कोई चीज क्लियर नहीं है क्योंकि लिंच अपने ब्रेक का आनंद ले रही हैं। इसी बीच शॉन ने बताया कि WWE उनके इस फैसले का सम्मान कर रहा है और जब समय होगा, तो कंपनी द्वारा उनका खुले दिल से स्वागत किया जाएगा।

Ad

इन सभी चीजों से एक बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि बैकी लिंच आने वाले कुछ समय में तो वापस शायद नहीं आएंगे। हालांकि, 2025 का विमेंस Royal Rumble मैच उनके रिटर्न के लिए सबसे अच्छी जगह होगी। यहां से वो WrestleMania में अपने मैच की नींव रख सकती हैं।

WWE में वापसी के बाद बैकी लिंच की किससे हो सकती है भिड़ंत?

बैकी लिंच की लिव मॉर्गन के साथ स्टोरीलाइन अधूरी है। डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण वो स्टील केज मैच हार गई थीं और इसी कारण उनके हाथ से विमेंस वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका चला गया था। इसी कारण वापसी पर बैकी, लिव को निशाना बना सकती हैं और उनसे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का प्रयास कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications