Randy Orton: WWE का अगला इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 काफी नजदीक आ चुका है। इसके साथ ही WrestleMania 39 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की वापसी की अफवाहें सामने आने लगी हैं। अगर यह अफवाह सच है तो यह उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।बता दें, रैंडी ऑर्टन 20 मई 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड के बाद से ही WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। अगर रैंडी की शोज ऑफ शोज में वापसी होती है तो यह देखना रोचक होगा कि वापसी के बाद वो क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन WrestleMania 39 में वापसी होने की स्थिति में कर सकते हैं।3- रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 39 में वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ सकते हैंBobby Lashley@fightbobby9 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania80916139 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania https://t.co/gRhPq7O8gJब्रे वायट के ब्रेक पर जाने के बाद से ही बॉबी लैश्ले को WrestleMania 39 में नया प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। बॉबी लैश्ले को SmackDown में होने जा रहे आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में मौका जरूर दिया गया है। हालांकि, इस बात की संभावना है कि बॉबी लैश्ले WrestleMania 39 में अपने लिए प्रतिद्वंदी की मांग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।इस स्थिति में रैंडी ऑर्टन चौंकाने वाली वापसी करके बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो सकते हैं। देखा जाए तो यह मैच काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, यह मैच होने की स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि रैंडी इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हरा पाते हैं या नहीं।2- रैंडी ऑर्टन WrestleMania 39 में मैट रिडल के साथ वापसी के बाद उनपर हमला कर सकते हैंWrestleWorld@ItsWrestleWorldWe can report from sources that creative have tossed around the idea that Randy Orton and Matt Riddle would return at the same time to pickup where they left off and complete the “RKBro” story. #WWE #WrestleMania #WWERAW #SmackDown #RandyOrton #MattRiddle #RKBro52We can report from sources that creative have tossed around the idea that Randy Orton and Matt Riddle would return at the same time to pickup where they left off and complete the “RKBro” story. #WWE #WrestleMania #WWERAW #SmackDown #RandyOrton #MattRiddle #RKBro https://t.co/hE1gKjGhgrरैंडी ऑर्टन WWE टीवी से गायब होने से पहले मैट रिडल के साथ RK-Bro नाम की टैग टीम का हिस्सा थे। मैट रिडल भी काफी लंबे समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। यही कारण है कि संभव है कि WWE WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स की RK-Bro के रूप में वापसी करा सकती है।इसके बाद रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल अपनी वापसी का जश्न मनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रैंडी ऑर्टन वापसी के बाद हील की भूमिका निभा सकते हैं। यही कारण है कि संभव है कि रैंडी ऑर्टन वापसी के बाद मैट रिडल पर हमला करके उनके साथ अपनी दुश्मनी की शुरूआत करते हुए चौंका सकते हैं।1- रैंडी ऑर्टन हील टर्न लेते हुए कोडी रोड्स पर RKO लगा सकते हैंepic closing@ClosingEpic@wrestlelamia gunther vs broke lesnar no thank you cody rhodes vs randy orton is better roman reigns vs solo sikoa is more fitting521@wrestlelamia gunther vs broke lesnar no thank you cody rhodes vs randy orton is better roman reigns vs solo sikoa is more fitting https://t.co/fbpCcLuIh7रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच लंबा इतिहास रहा है और ये दोनों ऑन-स्क्रीन दोस्त रहने के अलावा दुश्मनों के रूप में भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। पिछले साल WWE में ये दोनों सुपरस्टार्स गले मिलकर रीयूनियन करते हुए भी दिखाई दिए थे। बता दें, कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रैंडी ऑर्टन के दुश्मन रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं।जैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन की हील के रूप में वापसी हो सकती है। यही कारण है कि संभावना है कि रैंडी ऑर्टन वापसी के बाद रोमन रेंस पर हमला करने की जगह कोडी रोड्स को RKO लगाते हुए हील टर्न ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कोडी रोड्स के रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।