Things Roman Reigns can do now: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) एक WarGames मैच का हिस्सा थे। इसके दौरान उनकी टीम को सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन तथा ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ जीत मिली थी। अब चूंकि वह जीत चुके हैं तो वह काफी अलग और बेहतर काम पर अपना ध्यान लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो रोमन रेंस WWE Survivor Series WarGames 2024 में जीत के बाद अब कर सकते हैं।
#3 रोमन रेंस अब सोलो सिकोआ को WWE Saturday Night's Main Event 2024 में ट्राइबल चीफ के खिताब के लिए मैच का चैलेंज दे सकते हैं
रोमन रेंस ही ट्राइबल चीफ थे। उन्होंने WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हारने के बाद रिंग से दूरी बनाई थी। इस दौरान सोलो सिकोआ ने खुद को ट्राइबल चीफ कहना शुरू कर दिया था। SummerSlam 2024 में रोमन की वापसी के बाद से अबतक इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। रोमन द्वारा सोलो को Saturday Night's Main Event 2024 में मैच का चैलेंज दिया जा सकता है। इसको जीतने वाला अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ कहलाएगा। यह मैच शानदार हो सकता है।
#2 रोमन रेंस द्वारा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को टाइटल के लिए चैलेंज किया जा सकता है
रोमन रेंस और कोडी रोड्स जब Bad Blood 2024 के बिल्डअप में टैग टीम के तौर पर काम करने वाले थे तो उस समय दोनों ने एक प्रोमो कट किया था। यह प्रोमो एक वीडियो पैकेज था जिसमें रोमन ने कहा था कि जैसे ही उनकी ब्लडलाइन स्टोरी खत्म होती है, वह उसके बाद रोड्स की चैंपियनशिप के लिए प्रयास करेंगे। अब चूंकि Survivor Series 2024 में WarGames मैच के दौरान रोमन की टीम जीत चुकी है और उन्हें कुछ साबित नहीं करना है। ऐसे में वह द अमेरिकन नाइटमेयर से टाइटल जीतने का प्रयास कर सकते हैं।
#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस अपने ग्रुप में नए इंफोर्सर को शामिल कर सकते हैं
रोमन रेंस और उनके साथी जे उसो, जिमी उसो, सैमी ज़ेन तथा सीएम पंक ने WarGames मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान जिमी उसो अपने पैर की उंगली को चोटिल कर बैठे थे। इसका अर्थ है कि वह कुछ समय के लिए टीवी से दूर रहेंगे। 12 अप्रैल 2024 को हुए SmackDown में चोटिल होने के बाद Bad Blood 2024 में वापसी करने वाले जिमी के दूर होने पर रोमन किसी और को अपने ग्रुप में शामिल करके उन्हें इंफोर्सर बना सकते हैं। इसके लिए लांस अनोआई सबसे सही हैं क्योंकि वह 6 फुट और 1 इंच के कद तथा बढ़िया काठी के मालिक हैं। उनके और जेकब फाटू के बीच में मैच सबका मनोरंजन करेगा जो बढ़िया है।