Things Roman Reigns Should Do: रोमन रेंस (Roman Reigns) का उला फाला हासिल करने के बाद अगला कदम अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करना है। रोमन का Royal Rumble विजेता बनकर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बनाने का प्लान है। देखा जाए तो Royal Rumble इवेंट संपन्न होने के साथ ही रोड टू WrestleMania की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान एकमात्र ट्राइबल चीफ का कुछ जबरदस्त चीज़ें करना बनता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस को WWE Royal Rumble 2025 के बाद जरूर करनी चाहिए।
3- रोमन रेंस को WWE WrestleMania तक वीकली शोज में कुछ मैच लड़ना चाहिए
रोमन रेंस ने उला फाला Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ को हराकर जीता था। यह करीब दो सालों में ऐसा पहला मौका था जब उन्होंने वीकली शोज में मैच लड़ा हो। देखा जाए तो रोमन बहुत बड़े स्टार हैं और फैंस उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं।
बता दें, WWE में रोड टू WrestleMania का वक्त काफी महत्वपूर्ण होता है और इस दौरान रोमांच बनाए रखने की जरूरत होती है। यही कारण है कि रोमन को Royal Rumble के बाद WrestleMania तक वीकली शोज में कुछ मैच जरूर लड़ने चाहिए। इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और ग्रैंडेस्ट शो के बिल्ड-अप में भी चार चांद लग जाएंगे।
2- रोमन रेंस को WWE Royal Rumble विजेता बनने में नाकाम रहने के बाद Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेना चाहिए
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस का Royal Rumble मैच जीतने का प्लान है। हालांकि, इस मुकाबले में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और वो रोमन के मुकाबला जीतने के इरादों पर पानी फेर सकते हैं। इस वजह से रेंस के लिए WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच में जगह बनाने की राह मुश्किल हो जाएगी।
हालांकि, उनके पास मेंस Elimination Chamber मैच जीतकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में जगह बनाने का जरूर मौका होगा। रोमन रेंस पहले भी ऐसा कर चुके हैं। बता दें, रोमन रेंस ने आखिरी बार Elimination Chamber मैच में 2018 में हिस्सा लिया था और वो मुकाबले में विजेता रहे थे।
1- रोमन रेंस को WWE में नए ब्लडलाइन को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए मजबूर करना चाहिए
रोमन रेंस के उला फाला हासिल करने के बाद नए ब्लडलाइन द्वारा उन्हें एक्नॉलेज किए जाने की उम्मीद थी। हालांकि, नए ब्लडलाइन के हाव-भाव को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि वो रोमन को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करना चाहते हैं। यही कारण है कि रेंस को मामले को अपने हाथ में लेना चाहिए।
एकमात्र ट्राइबल चीफ को Royal Rumble मैच तक अपना ध्यान भटकने नहीं देना चाहिए। वहीं, इस मुकाबले के बाद रोमन रेंस को एक्नॉलेजमेंट सेरेमनी रखकर नए ब्लडलाइन को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए मजबूर करना चाहिए। देखा जाए तो नए ब्लडलाइन ने महीनों से रोमन का जीना मुश्किल कर रखा था इसलिए वो यह ट्रीटमेंट डिजर्व करते हैं।