Things Roman Reigns Should Do: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE में वापसी हो चुकी है। इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोमन अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दोबारा कब हासिल करने वाले हैं। रेंस ने हाल ही में इस टाइटल को हासिल करने के इरादे जाहिर किए थे। अब यह देखना रोचक होगा कि उन्हें कब चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो असली ट्राइबल चीफ का एक बार फिर चैंपियन बनने से पहले करना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को दोबारा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने से पहले करनी चाहिए।
3- रोमन रेंस का WWE में एक बार फिर अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम करना
रोमन रेंस ने हील के रूप में वापसी के बाद लंबी स्ट्रीक कायम की थी। बता दें, जे उसो ने Money in the Bank 2023 में रोमन को 4 सालों में पहली बार पिन करने का कारनामा किया था। वहीं, कोडी रोड्स ने इस साल WrestleMania में रोमन की सिंगल्स मैचों में अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत किया था।
हालांकि, उस वक्त रेंस की यह स्ट्रीक लंबे समय तक बनाए रखने में ब्लडलाइन का बहुत बड़ा हाथ रहा था। इस बार असली ट्राइबल चीफ को अपने दम पर मैच जीतते हुए अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम करनी चाहिए। इससे रोमन रेंस को जबरदस्त मोमेंटम मिलेगा और इसके बाद उन्हें शायद ही कोई अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोक पाएगा।
2- रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को हील टर्न लेने पर मजबूर करना चाहिए
कोडी रोड्स की तरह ही रोमन रेंस भी मौजूदा समय में बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं। देखा जाए तो दो सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स के बीच टाइटल मैच कराना सही नहीं रहेगा।रोमन का तीसरे मैच के बिल्ड-अप के दौरान कोडी को हील टर्न लेने के लिए मजबूर करने से इस संभावित मुकाबले को लेकर जबरदस्त हाइप क्रिएट होगा।
देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ ने वापसी के बाद टॉप बेबीफेस के रूप में रोड्स की जगह ले ली है। जब रोमन रेंस ने हाल ही में WWE को अपना बताया था तो यह चीज़ कोडी रोड्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। अगर रोमन आने वाले समय में इस चीज़ को लेकर कोडी पर तंज कसना जारी रखते हैं तो संभव है कि इसके बाद वो आखिरकार हील टर्न लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- रोमन रेंस का WWE Royal Rumble मैच जीतना
रोमन रेंस ने साल 2015 में बेबीफेस के रूप में मेंस Royal Rumble मैच जीता था। इसके बावजूद फैंस को रोमन का यह मैच जीतना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। हालांकि, मौजूदा समय में चीज़ें बदल चुकी हैं और रेंस सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि कंपनी को उन्हें अगले साल Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक करना चाहिए।
देखा जाए तो कोडी रोड्स फिलहाल असली ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देने के इच्छुक नहीं लग रहे हैं। अगर रोमन रेंस Royal Rumble मैच जीत जाते हैं तो उन्हें WrestleMania में कोडी को टाइटल मैच के लिए चैलेंज करने का मौका मिलेगा। यही नहीं, रोमन के लिए रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतकर बदला लेने के लिए ग्रैंडेस्ट स्टेज से बेहतर दूसरी जगह नहीं मिलेगी।