3 बड़ी चीज़ें जो WWE को Roman Reigns vs Jacob Fatu मैच कराने से पहले करनी चाहिए 

WWE, Jacob Fatu, Roman Reigns,
WWE में जेकब फाटू vs रोमन रेंस मैच कब होगा? (Photo: WWE.com)

Things Should Happen Before Roman Reigns vs Jacob Fatu Match: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE SmackDown के एक एपिसोड में जेकब फाटू (Jacob Fatu) द्वारा किए हमले के बाद से ही टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। संभव है कि रोमन की वापसी के बाद उनका जेकब के खिलाफ सिंगल्स मैच बुक किया जा सकता है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मुकाबला होगा।

कई फैंस भी WWE में यह मैच कराने की मांग करने लगे हैं। यही कारण है कि कंपनी को काफी तैयारी के साथ ही असली ट्राइबल चीफ vs समोअन वेयरवुल्फ के इस मैच को बुक करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच कराने से पहले जरूर करनी चाहिए।

3- WWE में जेकब फाटू का एक बार फिर रोमन रेंस पर भारी पड़ना

यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस वापसी के बाद जेकब फाटू पर अटैक करके अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, रोमन के साथ ब्रॉल होने की स्थिति में जेकब को उनके खिलाफ एक बार फिर ताकतवर दिखाना चाहिए। इससे फाटू के कैरेक्टर को जबरदस्त फायदा हो सकता है।

यही नहीं, फैंस के मन में भी इस राइवलरी को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी और मैच को लेकर हाइप क्रिएट होगा। इसके बाद यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस WWE में जेकब फाटू नाम के खतरे से निपटने के लिए कौन सा कदम उठाते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि रोमन मैच होने की स्थिति में फाटू को हरा पाते हैं या नहीं।

2- WWE में जेकब फाटू को पहले कुछ सिंगल्स मैच लड़ने के लिए बुक करना चाहिए

जेकब फाटू ने डेब्यू के बाद से ही काफी प्रभावित किया और वो भविष्य में बड़े सिंगल्स स्टार बन सकते हैं। देखा जाए तो जेकब को WWE में डेब्यू किए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि उन्हें अभी तक एक भी सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है।

फाटू का रोमन रेंस के खिलाफ मैच किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं होगा। यही कारण है कि कंपनी को खतरनाक रेसलर को सीधे इस बड़े मुकाबले का हिस्सा बनाने का जोखिम उठाना नहीं चाहिए। इससे पहले समोअन वेयरवुल्फ का SmackDown में कुछ सिंगल्स मैच बुक करके उन्हें असली ट्राइबल चीफ के खिलाफ मुकाबले के लिए बिल्ड करना बेहतर ऑप्शन रहेगा।

1- WWE में जेकब फाटू vs रोमन रेंस मैच से पहले असली ब्लडलाइन का रीयूनियन हो

इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। देखा जाए तो जेकब मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा हैं। वहीं, रोमन SummerSlam में वापसी के बाद अकेले ही हील फैक्शन का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।

यह बात तो पक्की है कि रेंस vs फाटू के संभावित मैच में नए ब्लडलाइन का जमकर दखल देखने को मिल सकता है। इस स्थिति में यह मुकाबला देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, अगर असली ट्राइबल चीफ पुराने ब्लडलाइन का रीयूनियन कराते हैं तो उनके साथी मैच में सोलो सिकोआ के फैक्शन को दखल देने से रोक सकते हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस vs जेकब फाटू का बेहतर मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now