Things Should Happen During Bad Blood Build Up: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। इस इवेंट के लिए कुछ बड़े मैचों को भी टीज़ किया जा चुका है। ऐसा लग रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी ने Bad Blood को धमाकेदार बनाने का प्लान बनाया है। हालांकि, इस इवेंट को बेहतरीन तरीके से बिल्ड करने पर ही रोमांचक शो देखने को मिल पाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Bad Blood के बिल्ड-अप के दौरान जरूर होनी चाहिए।
3- WWE में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस को उनका चैलेंजर देते हुए Bad Blood में उनका मैच बुक करना
कोफी किंग्सटन ने Raw के आखिरी एपिसोड में लंबे समय से वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं की जाने को लेकर शिकायत की थी। वहीं, फिन बैलर ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन के रूप में 72 दिन पूरे होने पर X पर लिखा कि काम मेहनत से नहीं बल्कि चतुराई से करना चाहिए। बता दें, फिन और जेडी मैकडॉना ने टैग टीम टाइटल जीतने के बाद अभी इसे एक बार भी डिफेंड नहीं किया है।
देखा जाए तो यह काफी बेकार चीज़ है। यही कारण है कि जल्द ही बैलर और जेडी को उनका पहला चैलेंजर देते हुए Bad Blood में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कर देना चाहिए। ऐसा होने पर Raw के टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच आएगा।
2- WWE में रैंडी ऑर्टन के नए फिउड की शुरूआत करना
रैंडी ऑर्टन Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार गए थे। अब रैंडी को SmackDown में वापस लौटना होगा। हालांकि, ऑर्टन को ब्लू ब्रांड में लौटने के बाद कोडी रोड्स के साथ मिलकर ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। वाइपर ऐसा काफी लंबे समय से करते हुए आए हैं।
देखा जाए तो एपेक्स प्रिडेटर वापसी के बाद से ही अपने अधिकतर बड़े मैच हार रहे हैं। इससे उनके कैरेक्टर को तगड़ा नुकसान हुआ है। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्हें नए फिउड का हिस्सा बनाकर नए सिरे से बिल्ड करना चाहिए। यही नहीं, उन्हें Bad Blood में मैच लड़ने के लिए बुक करके बड़ी जीत देनी चाहिए।
1- WWE Bad Blood के बिल्ड-अप के दौरान रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स और जिमी उसो जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी होनी चाहिए
WWE SmackDown के मौजूदा समय में पहले की तुलना में कम रोमांचक शो देखने को मिल रहे हैं। इसकी वजह यह है कि रैंडी ऑर्टन कई हफ्तों से ब्लू ब्रांड में नज़र नहीं आए। इसके अलावा रोमन रेंस भी SmackDown के दो एपिसोड में नज़र आने के बाद ब्रेक पर चले गए। यही नहीं, जिमी उसो और एजे स्टाइल्स भी लंबे समय से शो से गायब हैं।
अगर जल्द ही रोमन-जिमी के अलावा एजे भी SmackDown में वापसी करते हैं तो इससे ब्लू ब्रांड के बेहतर शोज देखने को मिल पाएंगे। इसके साथ ही Bad Blood के बिल्ड-अप का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। यही नहीं, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में इन बड़े सुपरस्टार्स का मैच देखने को भी मिल सकता है।