3 कारण क्यों WWE Bash in Berlin में Gunther को हराकर 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने में Randy Orton नाकाम रहे

WWE
WWE Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन चैंपियन बनने से चूक गए (Photo: WWE.com)

Reasons Why Randy Orton Failed Dethrone Gunther: WWE Bash in Berlin के मेन इवेंट में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। ऑर्टन और द रिंग जनरल को क्राउड द्वारा खूब वाहवाही मिली। हालांकि, मुकाबले का अंत ऑर्टन के मुताबिक नहीं रहा। वो 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने से चूक गए। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों गुंथर को हराने में द वाइपर नाकाम रहे।

#3 Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन को चैंपियन बनने का इरादा WWE का नहीं था

Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन के ना जीतने का एक कारण ये हो सकता है कि WWE ने कभी भी उनके लिए इस मैच में चैंपियन बनने का इरादा नहीं रखा था। SummerSlam 2024 में जब गुंथर चैंपियन बने थे तब नए एरा की शुरूआत हुई थी।

गुंथर के सामने ऑर्टन को खड़ा करने का फैसला पासिंग द टॉर्च मोमेंट के लिए था। ऐसा अंत में देखने को भी मिला। दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को सम्मान दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो कंपनी ने ये मुकाबला रिंग जनरल की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए तय किया था।

#2 क्या गुंथर लंबे समय तक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहेंगे?

Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन की हार का कारण गुंथर के लंबे समय तक चैंपियन बने रहने का हो सकता है। कंपनी ने अब किसी भी टाइटल के लंबे रन के संकेत दे दिए हैं। इससे पहले गुंथर 666 दिन तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे थे।

WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ गुंथर के लंबे टाइटल रन को दोहराने का लक्ष्य रखा है। ऑर्टन को हराने के बाद गुंथर और ज्यादा मजबूत हो गए हैं। यहां से वो बड़ा मोमेंटम प्राप्त कर आगे अपना दम दिखा सकते हैं।

#1 WWE के पास रैंडी ऑर्टन के लिए कुछ बड़ा प्लान हो सकता है

फैंस कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच राइवलरी का इंतजार भी कर रहे हैं। कई फैंस को लगता है कि बहुत जल्द SmackDown में कोडी के ऊपर रैंडी हील टर्न लेंगे। अगर ऑर्टन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते तो फिर उन्हें Raw में जाना पड़ता, जिससे कोडी के साथ उनकी संभावित कहानी खत्म हो जाती।

इस स्टोरी की वजह से भी WWE ने Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन की हार का प्लान बनाया हो सकता है। यहां से अब एक चीज की संभावना है कि फ्यूचर में फैंस को ऑर्टन और कोडी की फ्यूड देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications