13,149 फैंस के सामने WWE Bash in Berlin में Randy Orton का वर्ल्ड टाइटल जीतने का टूटा सपना, रिंग जनरल ने किया चारों खाने चित 

WWE
WWE Bash in Berlin के मेन इवेंट में दो सुपरस्टार्स ने दिया शानदार मैच (Photo: WWE.com))

Gunther Beat Randy Orton: WWE Bash in Berlin 2024 के मेन इवेंट में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनयशिप रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने तगड़ा मैच फैंस को दिया। फैंस का उत्साह देखने लायक था। ऑर्टन ने करियर में 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन उनका सपना टूट गया। द रिंग जनरल ने अपनी चैंपिनशिप अंत में शानदार अंदाज में रिटेन की।

गुंथर और रैंडी ऑर्टन के बीच राइवलरी अच्छी रही। ऑर्टन ने द रिंग जनरल को हराने का दावा किया था। शुरूआत में दोनों के बीच मैच बहुत धीमा रहा। धीरे-धीरे मुकाबले ने रफ्तार पकड़ी और धमाकेदार एक्शन सामने आया। रिंग के बाहर ऑर्टन ने गुंथर को दो बार स्टील स्टेप्स पर मारा। इस वजह से चैंपियन के हाथ में थोड़ा इंजरी आई और वो बहुत दर्द में दिखे।

ऑर्टन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए रिंग जनरल को चार बार अनाउंसर्स टेबल पर पटका। हालांकि, रिंग के अंदर गुंथर ने रैंडी को स्लीपर होल्ड लगाकर उनकी हालत खराब की। । ऑर्टन ने तुरंत वापसी करते हुए चैंपियन को क्लोथ्सलाइन और स्लैम दिया। यहां से दोनों का गुस्सा एक-दूसरे के ऊपर देखने को मिला।

ऑर्टन और गुंथर ने अपने तगड़े मूव्स सुपरप्लेक्स, चॉप, डीडीटी, स्प्लैश, ड्रॉपकिक और पावरबॉम्ब का प्रयोग किया। रैंडी ने अचानक रिंग जनरल को RKO भी लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली। रिंगसाइड में गुंथर को एक बार फिर ऑर्टन ने अनाउंसर्स टेबल और स्टील स्टेप्स पर पटका। यहां तक तो मामला ठीक थी लेकिन इसके बाद द वाइपर थोड़ा कमजोर नज़र आए।

गुंथर ने रैंडी ऑर्टन को दो बार स्लीपर होल्ड लगाया। दूसरी बार में उन्होंने चैंपियन को पीठ के बल स्लैम देकर खुद को बचाया। हालांकि, गुथर ने ऑर्टन के कंधे पर हमला किया और फिर स्लीपर होल्ड लगाया। इसके बाद रैंडी के पास कोई चांस नहीं था और वो फेडआउट हो गए। गुंथर ने इस तरह अपने टाइटल को रिटेन किया।

WWE SummerSlam 2024 में गुंथर को मिली थी सफलता

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनयशिप मैच के बाद एक खास नजारा देखने को मिला। गुंथर और रैंडी ऑर्टन ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। ये देखकर फैंस खुश हो गए। एरीना में इस बार 13,149 फैंस मौजूद थे। गुंथर को उनके घरेलू फैंस का अच्छा समर्थन मिला। SummerSlam 2024 में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर टाइटल जीता था। उन्होंने इसके बाद अपने पहले टाइटल डिफेंस में दिग्गज रैंडी को चारों खाने चित कर मात दी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now