3 चीजें जो WWE Hell in a Cell 2021 में जरूर होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिए

WWE Hell in a Cell 2021
WWE Hell in a Cell 2021

एलेक्सा ब्लिस की एकतरफा जीत - नहीं होनी चाहिए

WWE Hell in a Cell 2021 में एलेक्सा ब्लिस का सामना शायना बैज़लर से होने वाला है। आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में ब्लिस का सामना नाया जैक्स से हुआ था, जिसके दौरान ब्लिस ने रेजिनाल्ड को अपने वश में करने की कोशिश की थी। बैज़लर और रेजिनाल्ड के संबंधों में खटास से हम सभी वाकिफ हैं और रेजिनाल्ड Hell in a Cell में ब्लिस को जीत दर्ज करने में मदद कर सकते हैं।

वहीं अभी तक ब्लिस को उनकी विरोधियों के खिलाफ मजबूत ही दिखाया गया है, इसलिए अगले मैच में भी उनकी हार की संभावनाएं बहुत कम हैं। मगर WWE को इस बीच बैज़लर को एकतरफा हार के लिए बुक करने की बड़ी गलती से भी बचना होगा, क्योंकि क्लीन तरीके से हार बैज़लर के कैरेक्टर को ठेस पहुंचा सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now