Hints The Rock vs Cody Rhodes May Delay: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) इस समय एक्शन से दूर हैं लेकिन वो कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अपनी स्टोरीलाइन की नींव रख चुके हैं। फैंस दोनों के बीच जल्द से जल्द मैच देखना चाहते हैं। कई फैंस Royal Rumble 2025, तो कुछ WrestleMania में इसके होने के कयास लगा रहे हैं। हालांकि, कुछ चीजों से संकेत मिलते हैं कि फैंस का इंतजार इस मैच को लेकर बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 चीजों के बारे में बात करेंगे, जो इशारों-इशारों में बताती हैं कि कोडी रोड्स vs द रॉक मैच के लिए WWE फैंस को इंतजार करना पड़ेगा। 3- कोडी रोड्स चोटिल होने के बाद संभावित तौर पर WWE के एक्शन से दूर रह सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स पर Saturday Night's Main Event के ऑफ एयर होने के बाद खतरनाक तरीके से हमला हुआ। इसी वजह से कोडी रोड्स को स्ट्रेचर पर मेडिकल टीम द्वारा ले जाया गया और फिर अस्पताल में भर्ती किया गया है। रैंडी ऑर्टन का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था और इसके बाद से वो एक्शन से दूर हैं। कोडी रोड्स का केविन ओवेंस ने उसी तरह का हाल किया है। कोडी रोड्स इसी वजह से चोटिल होने के चलते टीवी से दूर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो फिर उनकी वापसी कब तक होगी, इसपर फैंस के मन में सवाल होगा। यह फैंस के रॉक और रोड्स के बीच मैच के इंतजार को जरूर बढ़ा सकता है। बड़ा कारण यह है कि जब कोडी रोड्स लड़ने के लिए क्लियर होंगे, तभी तो द रॉक का उनसे मैच हो पाएगा। 2- WWE दिग्गज द रॉक को लेकर अभी चीजें क्लियर नहीं हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक को Raw के Netflix डेब्यू के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है और वो इस समय में आ सकते हैं। हालांकि, इसके बाद उनके भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई थी कि द रॉक ने अभी WWE को WrestleMania के लिए अपनी मौजूदगी के बारे में नहीं बताया है। रिपोर्ट में यह चीज साफ हो गई कि WWE ने इस समय दो प्लान बनाए हैं, एक द रॉक के साथ और एक उनके बिना। इससे इशारों-इशारों में एक चीज क्लियर है कि रॉक की अपीयरेंस को लेकर कोई क्लियर जानकारी नहीं है। अगर रॉक नहीं आते हैं, तो फिर फैंस का इंतजार काफी ज्यादा बढ़ सकता है। ग्रेट वन जैसे दिग्गज WrestleMania जैसे बड़े शोज़ में ही आते हैं और अगर इस साल वो शो का हिस्सा नहीं बने, तो फिर 2026 के WrestleMania तक फैंस का रॉक vs कोडी रोड्स मैच देखने का इंतजार बढ़ सकता है। 1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की केविन ओवेंस के साथ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा रहा है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को हरा दिया लेकिन जिस तरह से मैच का अंत हुआ था, फैंस को उम्मीद थी कि दोनों के बीच स्टोरी खत्म नहीं हुई। मैच के बाद मचे बवाल ने भी यह चीज क्लियर कर दी। आने वाले एक-दो महीनों तक केविन और कोडी की दुश्मनी जारी रह सकती है। कोडी रोड्स वापस आने के बाद सबसे पहले केविन ओवेंस से बदला लेना चाहेंगे। इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन भी वापस आने के बाद इस मिक्स का किसी तरह से हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में इस स्टोरी का लंबा चलना लगभग तय है। यह चीज इशारों-इशारों में बताती हैं कि द रॉक vs कोडी रोड्स मैच देखने की इच्छा रखने वाले फैंस का इंतजार बढ़ सकता है। जब रोड्स की मौजूदा स्टोरीलाइन खत्म होगी, तभी द रॉक के साथ उनके संभावित मैच की स्टोरी शुरू हो पाएगी।