Kevin Owens Attacks Cody Rhodes After Match: WWE Saturday Night's Main Event शो जबरदस्त मैचों से भरा हुआ था। इस शो में उतने बड़े सरप्राइज नहीं मिले लेकिन रेसलिंग कमाल की रही। बता दें कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने मेन इवेंट में जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। इसी के साथ शो खत्म हो गया। हालांकि, बाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस को बेहद हैरानी में डाल दिया।
कोडी रोड्स ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया और Saturday Night's Main Event ऑफ एयर हो गया। इसके बाद अचानक ओवेंस ने रिंग में एंट्री की और अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला किया। उन्होंने रोड्स को पैकेज पाइलड्राइवर मूव दे दिया। बता दें कि यह मूव WWE से पूरी तरह बैन है और इसी वजह से केविन का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर इस तरह का मूव लगाना काफी बड़ी बात है। कोडी रोड्स काफी दर्द में नज़र आए और उन्हें रेफरी ने चेक किया।
आप नीचे इसकी पूरी वीडियो देख सकते हैं:
केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन को भी इसी तरह से पाइलड्राइवर देकर चोटिल किया था। अब उन्होंने कोडी पर यह मूव लगा दिया। केविन की इस हरकत से ट्रिपल एच साफ तौर पर खुश नज़र नहीं आए। केविन, कोडी पर हमला करते हुए उनकी चैंपियनशिप चोरी करते हुए बैकस्टेज जा रहे थे। इसी बीच स्टेज एरिया पर ट्रिपल एच ने एंट्री की और केविन ओवेंस पर गुस्सा दिखाया। दोनों के बीच यहां धक्का-मुक्की तक देखने को मिल गई। बाद में रेफरी ने मामले को शांत किया और केविन को बैकस्टेज ले गए। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि WWE के क्रिएटिव हेड के साथ प्राइजफाइटर की धक्का-मुक्की हो जाएगी।
आप नीचे इसकी वीडियो देख सकते हैं:
WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को किस तरह से जीत मिली?
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने एक-दूसरे की लगातार हालत खराब की। इसी बीच दो मौकों पर अलग-अलग रेफरी हमले के चलते शिकार हो गए। केविन ने इसी का फायदा उठाकर चेयर से हमला करने की कोशिश की। कोडी ने ऐसा नहीं होने दिया और फिर केविन को ही चेयर पर क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त कर ली। इसी के साथ रोड्स ने टाइटल रिटेन रखा। देखना होगा कि यह स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है।