Hints during CM Punk promo WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड की शुरुआत सीएम पंक (CM Punk) ने की। उनके सैगमेंट में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर का भी दखल देखने को मिला। रॉलिंस और पंक रिंग में थे जबकि पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एंट्रेंस रैंप पर मौजूद थे। इस दौरान तीनों ने आपस में शब्दों के बाण चलाए और कई बातें कहीं जो कुछ चीजों का इशारा करती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन इशारे बताने वाले हैं जो WWE Raw में सीएम पंक के सैगमेंट के दौरान देखने को मिले हैं।
#3 WWE Royal Rumble 2025 में सीएम पंक की हार का कारण बन सकते हैं सैथ रॉलिंस
सीएम पंक ने WWE Raw में अपने प्रोमो के दौरान कहा कि वह 29 अन्य रेसलर्स को बाहर करके मेंस Royal Rumble मैच जीतेंगे। उसके बाद सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और कहा कि वह सेकेंड सिटी सेंट का WrestleMania का सपना तोड़ देंगे। ऐसा करने के लिए एक आसान रास्ता यह है कि द विजनरी द्वारा वॉयस ऑफ द वॉयसलेस को जीतने ना दिया जाए। रंबल मैच जीतने के लिए रेसलर को अपने विरोधी को रिंग की टॉप रोप से बाहर फेंकना होता है। रॉलिंस की बातों से साफ लग रहा है कि वो इस मैच को भले ही नहीं जीत पाए, लेकिन वो पंक को जरूर एलिमिनेट करेंगे।
#2 WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस आने वाले समय में सीएम पंक और रोमन रेंस के साथ टैग टीम मैच लड़ सकते हैं
WWE Raw में हुए प्रोमो के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने जब दखल दिया तो सैथ रॉलिंस ने उन्हें रिंग में आने का न्योता दिया। द स्कॉटिश साइकोपैथ ने कहा कि उनका ध्यान इस समय रोमन रेंस पर है। रोमन रेंस से रॉलिंस भी नफरत करते हैं और उन्हें तानाशाह कह चुके हैं। वहीं सीएम पंक ने Survivor Series 2024 में WarGames मैच के दौरान रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन की मदद की थी। ऐसे में यह संभव है कि आने वाले समय में रॉलिंस और मैकइंटायर अपनी दुश्मनी भूलकर साथ आ जाएं। अगर ऐसा होता है तो फिर पंक और रेंस भी साथ आ सकते हैं। यह एक टैग टीम मैच की शक्ल ले सकता है जिसको कंपनी Elimination Chamber 2025 या फिर WrestleMania 41 में कर सकती है।
#1 WWE Royal Rumble 2025 में सीएम पंक और जॉन सीना आखिरी दो रेसलर्स हो सकते हैं
सीएम पंक ने WWE Raw में अपने प्रोमो के दौरान जॉन सीना का भी जिक्र किया था। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में मेंस Royal Rumble मैच के लिए खुद की एंट्री घोषित की थी। फैंस मिस्टर हसल, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट के जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं सेकेंड सिटी सेंट भी उनसे मैच लड़ना चाहते हैं। अब इस मैच से जुड़ी स्टोरी तैयार करने के लिए कंपनी हॉलीवुड सुपरस्टार और पूर्व AEW रेसलर को मेंस Royal Rumble मैच के आखिरी दो रेसलर्स बनाकर इस फ्यूड का आधार बना सकती है।