फास्टलेन, WWE के 2019 का तीसरी पीपीवी है और यह रैसलमेनिया 35 से पूर्व आख़िरी बड़ी WWE इवेंट है। फास्टलेन को मूल रूप से रैसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन को और दिलचस्प बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
इस हफ्ते रॉ में 'द शील्ड' एक बार फिर साथ आ गयी है। WWE के इतिहास में यह कुल तीसरी बार है, जब रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक टीम के रूप में काम करने वाले हैं। फास्टलेन में उन्हें बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की चुनौती से पार पाना है।
फास्टलेन का सबसे दिलचस्प मैच बैकी लिंच और शार्लेट के बीच लड़ा जाएगा। क्योंकि यहीं से रैसलमेनिया 35 के लिए WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप की दिशा तय होनी है। बैकी लिंच की जीत उन्हें रॉ विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा बना सकती है और हार उन्हें इस फिउड से बाहर फेंक सकती है।
इस पीपीवी में कई चैंपियनशिप मैच लड़े जाएंगे, मगर टाइटल चेंज के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि हम पहले भी बता चुके हैं कि फास्टलेन को रैसलमेनिया को और भी दिलचस्प बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
यहाँ हम चर्चा करने वाले हैं ऐसी कुछ चीजों पर जो फास्टलेन में हो सकती हैं और इस पीपीवी को और भी दिलचस्प बना सकती हैं।
द उसोज़ के पास ही रहेगी WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप
द उसोज़ रैसलिंग के इतिहास की सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक रही है। एलिमिनेशन चैम्बर 2019 में उन्होंने शेन मैकमैहन और मिज की टीम पर जीत हासिल कर कुल छठी बार टैग टीम का ख़िताब अपने नाम किया है।
फास्टलेन में एक बार फिर इन्हीं दो टीमों के मध्य स्मैकडाउन चैंपियनशिप मैच होना है। 'द उसोज़' ने कई बार प्रमाण दिया है कि आख़िर क्यों वह रैसलिंग के इतिहास की बेहतरीन टैग टीम है। 'द उसोज़' को जीत हासिल होती है, तो संभव ही उन्हें रैसलमेनिया में 'द हार्डी बॉयज' के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी पड़ सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं