3 चीज़ें जो Bray Wyatt को दूसरे WWE Superstars से अलग बनाती थी

फैंस ब्रे वायट को काफी मिस करेंगे
फैंस ब्रे वायट को काफी मिस करेंगे

Bray Wyatt: WWE दिग्गज ब्रे वायट (Bray Wyatt) का हाल ही में 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। ब्रे वायट के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही रेसलिंग जगत में शोक की लहर फैल चुकी है। ब्रे वायट का WWE करियर काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपने करियर के दौरान काफी कुछ हासिल किया था।

ब्रे वायट को अभी भी रेसलर के रूप में काफी कुछ करना बाकी था और उनका इतनी कम उम्र में निधन होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रे वायट को दूसरे WWE सुपरस्टार्स से अलग बनाती थी।

3- WWE में ब्रे वायट के पास एक से ज्यादा सुपरनैचुरल कैरेक्टर मौजूद थे

ब्रे वायट अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर के लिए काफी मशहूर थे। इस वक्त WWE मेन रोस्टर में केवल फिन बैलर के पास सुपरनैचुरल कैरेक्टर मौजूद है लेकिन वो लंबे अंतराल पर अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में दिखाई देते हैं। वहीं, ब्रे वायट के पास एक से ज्यादा सुपरनैचुरल कैरेक्टर थे। बता दें, Fastlane 2021 में द फीन्ड ने अपने सबसे डरावने रूप में वापसी की थी।

इसके अलावा ब्रे वायट WWE Fastlane 2022 में वापसी के बाद से ही नए सुपरनैचुरल कैरेक्टर में दिखाई दे रहे थे। हालांकि, ब्रे वायट को इस नए सुपरनैचुरल कैरेक्टर में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिल पाया था। यही नहीं, ब्रे वायट को साल 2022 में WWE में वापसी के बाद टीवी पर केवल एक मैच लड़ने का मौका मिल पाया।

2- WWE दिग्गज ब्रे वायट कई बार अलग तरह की रौशनी में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे

youtube-cover

WWE में बाकी सुपरस्टार्स जहां आम रौशनी में मैच लड़ते हैं, वहीं, ब्रे वायट कई बार अलग तरह की रौशनी में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, ब्रे वायट WWE में द फीन्ड की रूप में वापसी के बाद लाल रौशनी में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, फैंस को यह चीज़ कुछ खास पसंद नहीं आई थी और इसके बाद द फीन्ड ने भी आम रौशनी में मैच लड़ना शुरू कर दिया था।

याद दिला दें, ब्रे वायट ने अपना आखिरी मैच Royal Rumble 2023 में एलए नाइट के खिलाफ लड़ा था। यह मैच नियोन कलर की रौशनी में लड़ा गया था और इस मुकाबले के दौरान ब्रे वायट काफी डरावने लग रहे थेे। एलए नाइट भी मैच में ब्रे वायट का डरावना रूप देखकर डर गए थे और उन्हें ब्रे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

1- WWE दिग्गज ब्रे वायट के द फीन्ड गिमिक के प्रभाव में आकर सुपरस्टार्स का कैरेक्टर बदल जाता था

WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के द फीन्ड कैरेक्टर के सुपरनैचुरल होने की वजह से उनके पास कुछ शक्तियां मौजूद थी। बता दें, द फीन्ड दूसरे सुपरस्टार्स के कैरेक्टर को प्रभावित करने की क्षमता रखते थे। द फीन्ड के अस्तित्व में आने के बाद सैथ रॉलिंस, एलेक्सा ब्लिस, फिन बैलर, डेनियल ब्रायन जैसे कई सुपरस्टार्स उनके साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे।

द फीन्ड के साथ फिउड में आने के बाद इन सभी सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला था। देखा जाए तो WWE में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स के पास अपने प्रतिद्वंदियों के कैरेक्टर में बदलाव करने की क्षमता नहीं है। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रे वायट का द फीन्ड कैरेक्टर कितना अनोखा था लेकिन दुर्भाग्यवश अब फैंस द फीन्ड को लाइव नहीं देख पाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now