Things The Rock Can Do Return Before WrestleMania: द रॉक (The Rock) Elimination Chamber 2025 के बाद से ही WWE टीवी से गायब चल रहे हैं। इस इवेंट में रॉक के इशारे पर जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स पर अटैक करके हील टर्न लिया था। Raw के आखिरी दो एपिसोड में सीना-कोडी ने सैगमेंट के जरिए WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को हाइप किया था। संभव है कि रॉक भी ग्रैंडेस्ट शो से पहले इस मुकाबले को बिल्ड करने के लिए WWE में नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो द रॉक WWE में WrestleMania 41 से पहले वापसी करने की स्थिति में कर सकते हैं।
3- द रॉक WWE में वापसी करके जॉन सीना के नए कैरेक्टर को हाइप कर सकते हैं
कोडी रोड्स ने Elimination Chamber 2025 में द रॉक का ऑफर ठुकराया था। जॉन सीना इसी के बाद कोडी पर अटैक करते हुए रॉक के साथ आ गए थे। संभव है कि फाइनल बॉस वापसी के बाद जॉन के हील टर्न को लेकर खुलकर बात करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान द रॉक, सीना की जमकर तारीफ करते हुए उनके नए कैरेक्टर को हाइप कर सकते हैं। इसके साथ ही द रॉक, जॉन को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जीत दिलाने का दावा कर सकते हैं।
2- द रॉक WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शर्त जोड़ सकते हैं
जॉन सीना WWE में द रॉक के साथ आ चुके हैं। रॉक इस चीज का सीना को जरूर ईनाम देना चाहेंगे। फाइनल बॉस सबसे पहले WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में सीना की जीत की राह आसान करना चाहेंगे। ऐसा करने के लिए द रॉक वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में अपनी मर्जी का शर्त जोड़कर कोडी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि सीनेशन लीडर इसका फायदा उठाकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।
1- द रॉक WWE में कोडी रोड्स के हाथों पिटाई खाकर उन्हें ताकतवर दिखा सकते हैं
कोडी रोड्स WWE में मुश्किलों में फंस चुके हैं और इसके सबसे बड़े जिम्मेदार द रॉक ही हैं। देखा जाए तो जॉन सीना को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से पहले कमजोर दिखाना सही नहीं रहेगा। हालांकि, कोडी उनपर Elimination Chamber में हुए अटैक का बदला लिए बिना WrestleMania में एंट्री करते हैं तो वो कमजोर दिखेंगे। यही कारण है कि द रॉक ग्रैंडेस्ट शो से पहले वापसी करने की स्थिति में कोडी के हाथों पिटाई खाकर उन्हें ताकतवर दिखा सकते हैं। अगर रोड्स, रॉक से बदला लेने में कामयाब रहते हैं तो इससे उन्हें काफी मोमेंटम मिलेगा।