3 तरीके जिनसे विंस मैकमैहन वाले सेगमेंट को आगे बढ़ाया जा सकता है

Peace: No Chance in hell!

विंस मैकमैहन एक बार फिर से रिंग में वापसी कर रहे हैं लेकिन इस बार वो एक सेगमेंट को मॉडरेट करेंगे जिसमें उनके सामने होंगे एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन। इन दोनों रैसलर्स का चेयरमैन के साथ एक पुराना इतिहास है, और अगर आपको याद हो तो 2018 के आखिरी स्मैकडाउन में फिनोमिनल रैसलर ने चेयरमैन पर एक वार कर दिया था और वो तबसे कुछ इस तरह काम कर रहे हैं जिससे ऐसा लग रहा है कि वो खुद को एक नए रूप में बदल रहे हैं।

वैसे देखा जाए तो हाल में डेनियल, विंस के साथ किसी सेगमेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन अगर ये आपस में किसी वजह से लड़ते हैं तो ये ना सिर्फ रॉयल रंबल बल्कि रैसलमेनिया के लिए भी एक कहानी की शुरुआत कर सकता है। ये कंपनी का साल का पहला बड़ा शो है इसलिए कंपनी इस सेगमेंट के ज़रिए काफी कुछ करने का प्रयास करेगी।

आइए नज़र डालते हैं उन 3 चीज़ों पर जो इस सेगमेंट में हो सकती हैं:

#1 विंस, स्टाइल्स से उनके नए अप्रोच को लेकर बात करेंगे

Arer you happy now?

बॉस को ये मालूम है कि किस कहानी को कैसे आगे बढ़ाया जाता है और इसीलिए उन्हें मालूम है कि जब उन्होंने आखिरी बार स्टाइल्स से बात की थी उस समय उनका एक नया लुक बाहर आया था और उसके बाद से वो एक दूसरे से बात नहीं कर सके हैं। इस सेगमेंट के बहाने वो ये जानने की कोशिश करेंगे कि क्या अब उनके तरीकों में कोई बदलाव आया है, और वो किस तरह से WWE चैंपियन पर विजय पाएंगे।

कुछ एक सवाल जवाब के बाद हमें इनके बीच एक ज़बरदस्त बहस देखने को मिल सकती है जिसके बाद स्टाइल्स चेयरमैन को नीचे गिरा देंगे और ये इनके बीच रॉयल रंबल और उसके बाद एक ज़बरदस्त कहानी की शुरुआत करेगा।

Get WWE News in Hindi here

#2 डेनियल ब्रायन, मिस्टर मैकमैहन पर वार कर देते हैं

Enter caption

डेनियल ब्रायन अब एक बेबीफेस नहीं हैं और हाल में उनके किरदार ने जिस तरह का काम किया है उससे ये मुमकिन है कि ये चेयरमैन को उनके खाने पीने और अन्य आदतों के लिए बोलेंगे जिसके बाद स्टाइल्स उन्हें ज़्यादा बोलने से रोकेंगे।

इस सेगमेंट में अगर वो विंस मैकमैहन को फिफल कह देते हैं तो उससे ना केवल उनके किरदार बल्कि उनके काम को फायदा मिलेगा। ऐसा भी संभव है कि वो स्टाइल्स की जगह विंस पर वार कर बैठें, जिसकी वजह से रॉयल रंबल में इनके मैच पर असर पड़ेगा और शायद आगे की एक कहानी की शुरुआत हो।

#3 विंस मैकमैहन इस मैच में एक शर्त रख देते हैं

Moderate or Stipulate?

इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच एक सिंपल सा मैच कोई ख़ास मायने नहीं रखता, इसलिए ये ज़रूरी रहेगा कि ये एक अलग मैच का हिस्सा बनें फिर चाहे वो एक्सट्रीम रूल्स, हैल इन ए सैल या स्टील केज मैच हो।

ये तो कुछ सुझाव हैं लेकिन जब शर्तों की लिस्ट बड़ी हो तो ये मुमकिन है कि ये एक ऐसे मैच का हिस्सा बनें जो ना सिर्फ शो बल्कि रैसलिंग पसंद करने वालों के बीच चर्चा का विषय रहे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications