Things Triple H Should Do: WWE Royal Rumble 2025 अब काफी नजदीक आ गया है। फैंस को कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़रें रहेंगी। इसके अलावा कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच भी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार लैडर मैच होगा। इस इवेंट के बाद बड़े बदलाव कंपनी में हो सकते हैं। ट्रिपल एच (Triple H) को कुछ पक्षों पर खास ध्यान देने की जरूरत भी है। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों पर चर्चा करेंगे जो Royal Rumble 2025 के बाद WWE में द गेम को जरूर करनी चाहिए।
#3 WWE में ट्रिपल एच ने विमेंस डिवीजन के ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए
विमेंस डिवीजन इस समय काफी प्रतिभाशाली रेसलर्स से भरा हुआ है। यंग स्टार्स ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी है। हालांकि, एक बड़ी गलती लगातार देखी जा रही है। इस डिवीजन में आकर्षक कहानियां अभी तक देखने को नहीं मिली हैं।
ट्रिपल एच को इस चीज पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। पिछले साल रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन की राइवलरी को खूब लंबा खींच दिया गया था। फैंस कहानी से बोर हो गए थे। अभी भी कोई ऐसी स्टोरी नहीं चल रही है जिसके ऊपर सभी का ध्यान गया हो। इस पर कड़ा कदम उठाने का समय अब आ गया है।
#2 WWE में रोमन रेंस और जेकब फाटू के बीच मैच का प्लान
जेकब फाटू मौजूदा समय में खतरनाक काम कर रहे हैं। हाल ही में हुए Saturday Night's Main Event में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब कर दी थी। उनसे पार पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है। रोमन रेंस के साथ उनके मैच का इंतजार भी सभी कर रहे हैं।
Royal Rumble 2025 के बाद ट्रिपल एच ने रोमन और फाटू के बीच मैच के प्लान पर काम करना चाहिए। WrestleMania 41 से पहले इस तगड़े मुकाबले को जरूर करा देना चाहिए। रोमन की वजह से फाटू को और ज्यादा मोमेंटम प्राप्त हो सकता है।
#1 WWE Royal Rumble 2025 के बाद कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी में पैदा करना चाहिए रोमांच
Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच धमाकेदार चैंपियनशिप मैच होने वाला है। पिछले साल नवंबर में ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर तगड़ा अटैक किया था। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।
Royal Rumble 2025 के बाद अब ट्रिपल एच ने कोडी और केविन की राइवलरी में रैंडी ऑर्टन को भी शामिल करना चाहिए। ऑर्टन अगर वापसी के बाद कोडी के ऊपर हील टर्न लेंगे तो मजा आ जाएगा। ट्रिपल थ्रेट मैच से भी कंपनी को खूब फायदा हो सकता है।